newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

जेईई एडवांस के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, इस तारीख को होनी है परीक्षा

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली (IIT-Delhi), जेईई एडवांस (JEE एडवांस्ड) के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। हम आपको इस लेख में बताएंगे कि आप कैसे इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है और इसकी परीक्षा किस तारीख को होनी है।

नई दिल्ली। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली (IIT-Delhi), जेईई एडवांस (JEE एडवांस्ड) के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। हम आपको इस लेख में बताएंगे कि आप कैसे इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है और इसकी परीक्षा किस तारीख को होनी है।

जिन उम्मीदवारों ने जेईई मेन 2020 की परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर jeeadv.ac.in 17 सितंबर को या उससे पहले जेईई एडवांस 2020 आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

हालांकि, उम्मीदवारों को 18 सितंबर तक अपनी फीस का भुगतान करने की अनुमति होगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 11 सितंबर को JEE मेन अप्रैल / सितंबर पेपर 1 (BE / B Tech) रिजल्ट 2020 जारी किया है। जेईई मेन के शीर्ष 2,50,000 रैंक धारक JEE एडवांस्ड एप्लीकेशन फॉर्म 2020 भर सकेंगे।

591718-iitdelhi-011217

जेईई एडवांस के आयोजन की तैयारियां आईआईटी दिल्ली की तरफ से पूर्व में कर दी गई हैं। जिसके तहत कोरोना संदिग्ध पृथक वार्ड में अलग बैठकर परीक्षा देंगे। प्रत्येक परीक्षा केंद्र में इस तरह के पृथक वार्ड बनाए जाएंगे। जेईई एंडवास को लेकर आईआईटी दिल्ली की तरफ से पूर्व में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। जिसके तहत परीक्षा के शुरू होने से पहले बैठने की जगह को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जाएगा। जिसमें मॉनिटर से लेकर कीबोर्ड, माउस,वेबकैम,डेस्क, दरवाजे के हैंडल, सीढ़ी की रेलिंग, लिफ्ट के बटन शामिल हैं।

इसी तरह परीक्षा कक्षा में बैठने के लिए दो सीटों के बीच निर्धारित दूरी सुनिश्चित की जाएगी। जबकि परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों व कर्मियों को हैंड सैनिटाइजर उपलब्ध करवाया जाएगा।

jee advanced 2020

ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं। फिर होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जो ‘जेईई एडवांस एप्लीकेशन फॉर्म’ कहता है। इसके बाद आपको स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा। जिसके बाद आवेदन पत्र में आवश्यक जानकारी भरें। इसके बाद हस्ताक्षर और तस्वीरें अपलोड करें। फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें। अंत में सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें।