newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP Bord: यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट का परिणाम जारी, यहां से चेक करें अपना रिजल्ट

UP Bord: यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा में कुल 18,400 और कक्षा 12 कंपार्टमेंट परीक्षा 2023 और इंप्रूवमेंट एग्जाम के लिए कुल 26,269 स्टूडेंट्स ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। राज्य भर के कुल 96 केंद्रों पर बोर्ड की तरफ से परीक्षा आयोजित की गई थी।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (यूपीएमएसपी) ने यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं की इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट परीक्षा 2023 का परिणाम जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट यूपीएमएसपी की ऑफिसियल वेबसाइट results.upmsp.edu.in पर जाकर देख सकते हैं, और वो यहां से अपनी मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें कि कक्षा 10वीं व 12वीं के लिए यूपी बोर्ड की तरफ से कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट परीक्षा जुलाई में आयोजित की गई थी। यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा में कुल 18,400 और कक्षा 12 कंपार्टमेंट परीक्षा 2023 और इंप्रूवमेंट एग्जाम के लिए कुल 26,269 स्टूडेंट्स ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। राज्य भर के कुल 96 केंद्रों पर बोर्ड की तरफ से परीक्षा आयोजित की गई थी।

कितना रहा पास पर्सेंटाइल

कक्षा 10 की कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को 11वीं क्लास में प्रोविजनल एडमिशन के जरिए प्रवेश दिया जाएगा, यदि वे कंपार्टमेंटल परीक्षा पास करते हैं। इस साल UPMSP ने 16 फरवरी से 4 मार्च तक क्लास 10 की फ़ाइनल परीक्षा आयोजित की थी। इस परीक्षा में शामिल होने वाले कुल 89.78% छात्र क्लास 10 की परीक्षा में उत्तीर्ण हो गए हैं। वहीं, जो छात्र 12वीं कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षा पास करेंगे, वे विभिन्न विश्वविद्यालयों के ग्रेजुएट प्रोग्रामों के लिए आवेदन कर सकेंगे। इस साल फरवरी और मार्च के महीने में UPMSP ने 12वीं के फाइनल एग्जाम लिए थे। रजिस्ट्रेशन कराने वाले कुल 75.52% छात्रों ने कक्षा 12 की फ़ाइनल परीक्षा पास की है। जो छात्र यूपी बोर्ड की कक्षा 10, कक्षा 12 की परीक्षा में एक या दो विषयों में फेल हो गए थे, उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने का मौका दिया गया था।

ऐसे करें रिजल्ट चेक

सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट -results.upmsp.edu.in पर जाएं।
फिर HS Class 10 UP board compartment exam result या Class 12 inter UP board compartment exam result  लिंक पर क्लिक करें और खोलें।
इसके बाद जरूरी क्रेडेंशियल डालें और लॉगिन करें।
इसके बाद स्कोर कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें।