newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sarkari Naukri 2021: 10वीं पास के लोगों के लिए नौकरियों का सुनहरा अवसर, जानिए कैसे होगा चयन

Sarkari Naukri 2021: भारत कोकिंग कोल लिमिटेड की ओर से अमीन और ड्रेसर पदों के लिए भर्तियां निकाली गई हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि में सिर्फ 2 दिनों का ही समय बाकी बचा है।

नई दिल्ली। भारत कोकिंग कोल लिमिटेड की ओर से अमीन और ड्रेसर पदों के लिए भर्तियां निकाली गई हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि में सिर्फ 2 दिनों का ही समय बाकी बचा है। ऐसे में जो अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, लेकिन अभी तक आवेदन नहीं किया है उनके पास 8 नवंबर 2021 तक का ही समय बचा बाकी है। गौरतलब है कि आवेदन की प्रक्रिया 23 अक्टूबर 2021 को ही जारी कर दी गई थी।

gvt job

इस प्रक्रिया के दौरान कुल 26 रिक्त पदों पर भर्तियां किए जाने का फैसला लिया गया है। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें इन पदों के लिए ऑफलाइन मोड में आवेदन करना होगा। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट www.bcclweb.in से आवेदन पत्र डाउनलोड कर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

तय की गई शैक्षणिक योग्यता

जारी किए गए इन पदों के लिए आवेदन कर रहे अभ्यर्थी का किसी भी बोर्ड से 10वीं पास किया होना अनिवार्य हैं। इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास आईटीआई की डिग्री भी होनी चाहिए। अभ्यर्थी अधिक शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी प्राप्त करने के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

jobs

इस तरह किया जाएगा चयन

इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन करने के लिए लिखित परीक्षा ली जाएगी। जिसके जरिए ही चयन किया जाएगा। वहीं परीक्षा का समय भी 120 मिनट का होगा और कुल 100 नंबरों के प्रश्न पूछें जाएंगे। परीक्षा में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को पास होने के लिए 40 नंबर लाना अनिवार्य रखा गया है। वहीं एससी और एसटी वर्ग के लिए 35 नंबर लाना अनिवार्य रखा गया है।