newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CAT Answer Key 2020: कल सुबह जारी होगी कैट परिक्षा की आंसर की

CAT Answer Key 2020: कैट परिक्षा (CAT exam) की आंसर की (Answer Key) 8 दिसंबर को जारी होगी। 29 नवंबर 2020 को कॉमन ऐडमिशन टेस्ट (Cat 2020) के एग्जाम हुए। ‘रिस्पांट शीट’ और ऑफिशियल ‘आंसर की’ कल जारी होगी।

नई दिल्ली। कैट परिक्षा (CAT exam) की आंसर की (Answer Key) 8 दिसंबर को जारी होगी। 29 नवंबर 2020 को कॉमन ऐडमिशन टेस्ट (Cat 2020) के एग्जाम हुए। ‘रिस्पांट शीट’ और ऑफिशियल ‘आंसर की’ कल जारी होगी। आईआईएम इंदौर द्वारा कैट परीक्षा पोर्टल, iimcat.ac.in पर जारी अपडेट के मुताबिक कैट 2020 परीक्षा के लिए जारी की जाने वाली ‘आंसर की’ को लेकर आपत्ति दर्ज कराने के लिए ऑनलाइन पेज को कल, 8 दिसंबर को सुबह 10 से एक्टिव किया जाएगा।

परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार कैट ‘आंसर की’ 2020 लिंक एक्टिव किये जाने के बाद परीक्षा पोर्टल पर देख पाएंगे। आधिकारिक सूचना के अनुसार उम्मीदवार कैट 2020 ‘आंसर की’ 11 दिसंबर की शाम 5 बजे देख पाएंगे।

ऐसे देखें ‘आंसर की’

— सबसे पहले उम्मीदवार कैट परीक्षा पोर्टल पर जाएं।

— कैट परीक्षा पोर्टल iimcat.ac.in है।

— इसके बाद नये पेज पर अपने विवरण, जैसे – रजिस्ट्रेशन नंबर, आदि भरने होंगे।

— लॉगिन के बाद उम्मीदवार ‘आंसर की’ देख पाएंगे।

— इसके बाद उम्मीदवारों को यदि किसी प्रश्न के जारी ‘आंसर की’ के लिए आपत्ति होगी तो उसी प्रश्न के साथ दिये गये लिंक पर क्लिक करकें ऑब्जेक्शन सबमिट कर पाएंगे।