newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Schools Open: यूपी में 19 अक्तूबर से खुलेंगे स्कूल, लेकिन बरतनी होगी ये सावधानियां

Schools Open: स्कूल(School) खुलने के साथ-साथ ऑनलाइन(Online Education) पढ़ाई भी पहले की तरह जारी रहेगी। इसको लेकर डा. शर्मा ने निर्देश दिए हैं कि ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था पहले की तरह जारी रहेगी।

नई दिल्ली। कोरोना की वजह से बंद पड़े स्कूल-कॉलेजों को अब धीरे-धीरे खोलने की कवायद चल रही है। उत्तर प्रदेश की बात करें तो इसके लिए सभी बोर्ड के स्कूलों को लेकर आदेश जारी किया गया है कि, प्रदेश में कक्षा 10 से 12 तक के लिए स्कूल 19 अक्टूबर से खुलेंगे। हालांकि बच्चों के स्कूल जाने के लिए उनके पैरेंट्स की मंजूरी जरूरी होगी, वो भी लिखित में। यह जानकारी उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने दी है। उन्होंने बताया कि ये आदेश कन्टेनमेंट जोन पर लागू नहीं होगा। स्कूलों को दो पालियों में चलाया जाएगा। पहली पाली में कक्षा 9 व 10 और दूसरी पाली में कक्षा 11 व 12 के विद्यार्थियों को बुलाया जाए। एक दिन में एक कक्षा के अधिकतम 50 प्रतिशत तक विद्यार्थियों को ही बुलाया जा सकेगा। बाकी विद्यार्थियों को दूसरे दिन बुलाया जाएगा। विद्यालय में उपस्थिति के लिए लचीला रुख अपनाया जाएगा और किसी भी विद्यार्थी को स्कूल आने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा।

haryana school

स्कूल खुलने के साथ-साथ ऑनलाइन पढ़ाई भी पहले की तरह जारी रहेगी। इसको लेकर डा. शर्मा ने निर्देश दिए हैं कि ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था पहले की तरह जारी रहेगी। स्कूल बुलाने में उन विद्यार्थियों को प्राथमिकता पर रखा जाए, जिनके पास ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध नहीं है। यदि विद्यार्थी घर पर रहते हुए ऑनलाइन पढ़ाई करना चाहें तो यह सुविधा उन्हें दी जाए।

himchala school

स्कूल खुलने पर जिन चीजों को ध्यान में रखना जरूरी है, उनमें निम्न हैं…

  • विद्यार्थियों के बीच 6 फुट की दूरी रखी जाएगी
  • हर पाली के बाद स्कूल सैनिटाइज किया जाएगा
  • स्कूलों में सैनेटाइजर, हैण्डवाश, थर्मल स्कैनिंग व प्राथमिक उपचार की व्यवस्था होगी
  • यदि किसी विद्यार्थी, शिक्षक या अन्य कर्मचारी को खांसी, जुखाम या बुखार के लक्षण होंगे तो उन्हें प्राथमिक उपचार देते हुए घर वापस भेज दिया जाएगा
  • प्रवेश व छुट्टी के समय गेट पर सोशल डिसटेंसिंग का पालन करवाया जाएगा
  • एक साथ सभी विद्यार्थियों की छुट्टी नहीं की जाएगी
  • स्कूलों में यदि एक से अधिक प्रवेश द्वार हैं तो उनका उपयोग सुनिश्चित किया जाएगा
  • स्कूल बस या वैन आदि को भी रोज सैनिटाइज करवाया जाएगा
  • विद्यालय प्रबन्धन द्वारा अतिरिक्त मात्रा में मास्क उपलब्ध रखे जाएंगे

आपको बता दें कि स्वास्थ्य, स्वच्छता व अन्य सुरक्षा प्रोटोकाल के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की गई है, जो माध्यमिक शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों व जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश दिया है कि वे स्कूलों का नियमित निरीक्षण करें।