newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP Board Exam 2021: बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते टलीं यूपी बोर्ड की परीक्षाएं, यहां पढ़ें पूरी अपड़ेट

UP Board Exam 2021: कोरोना (Coronavirus) वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सीबीएसई के बाद अब उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड (UP Board Exam Postponed) ने भी परीक्षाएं टाल दी हैं।

नई दिल्ली। कोरोना (Coronavirus) वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सीबीएसई के बाद अब उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड (UP Board Exam Postponed) ने भी परीक्षाएं टाल दी हैं। ये जानकारी राज्य के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने गुरुवार को दी।

up board

प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षाएं 20 मई तक स्थगित कर दी है। यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं भी 15 मई तक स्थगित कर दी गई हैं। दिनेश शर्मा ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में फैसला लिया गया है।

बता दें कि हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं एक साथ 8 मई से शुरू होनी थीं। 10वीं की परीक्षा 12 दिनों में खत्म होकर 25 मई को समाप्त होनी थी जबकि 12वीं की परीक्षा 15 दिनों में खत्म होकर 28 मई को समाप्त होनी थी। लेकिन अब बोर्ड हालात की समीक्षा करने के बाद ही नया टाइम टेबल जारी करेगा।

इससे पहले सीबीएसई, छत्‍तीसगढ़ बोर्ड, पंजाब बोर्ड, राजस्थान बोर्ड, महाराष्ट्र बोर्ड और एमपी बोर्ड भी कोरोना के कारण बोर्ड एग्जाम्स पोस्टपोन कर चुके हैं। प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने ये बड़ा आदेश दिया है।