newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IGNOU July Session 2022: इग्नू में अब इस तारीख तक करवा करेंगे जुलाई सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन, ये है नई तारीख

IGNOU July Session 2022: ये सुविधा उन छात्रों के लिए है जो कि पहले ही विश्वविद्यालय के किसी भी पाठ्यक्रम में प्रवेश ले चुके हैं। उम्मीदवारों को ये सलाह दी जाती है कि अगर वो अगले सत्र में अपनी पढ़ाई के क्रम को जारी रखना चाहते हैं तो वो इसके लिए अपने आवेदन अंतिम तारीख तक जमा कर दें।

नई दिल्ली। जो भी छात्र इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) में जुलाई सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं उनके लिए अच्छी खबर है। विश्वविद्यालय की तरफ से जुलाई 2022 सभी पाठ्यक्रमों के पुन: पंजीकरण की समय सीमा को बढ़ा दिया गया है। पहले ये तारीख 15 जुलाई थी जिसे अब बढ़ाकर 31 जुलाई कर दिया गया है। 20 मई से विश्वविद्यालय ने इग्नू जुलाई 2022 पुन: पंजीकरण प्रक्रिया को शुरू किया था। अब ऐसे में उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन कर लें। जो भी उम्मीदवार हैं वो फॉर्म जमा करने के 30 दिनों के बाद इग्नू के पुन: पंजीकरण की स्थिति की जांच कर सकते हैं। यहां बता दें कि इग्नू पुन: पंजीकरण फॉर्म जमा किए बगैर कोई भी छात्र अगले सेमेस्टर या शैक्षणिक वर्ष में प्रवेश नहीं कर पाएगा।

ignou..

ये सुविधा उन छात्रों के लिए है जो कि पहले ही विश्वविद्यालय के किसी भी पाठ्यक्रम में प्रवेश ले चुके हैं। उम्मीदवारों को ये सलाह दी जाती है कि अगर वो अगले सत्र में अपनी पढ़ाई के क्रम को जारी रखना चाहते हैं तो वो इसके लिए अपने आवेदन अंतिम तारीख तक जमा कर दें। इसके अलावा जो उम्मीदवार मौजूदा वक्त में विश्वविद्यालय द्वारा प्रस्तावित किसी भी पाठ्यक्रम और कार्यक्रमों में नामांकित हैं, उन्हें ये सलाह दी गई है कि वो तय समय से पहले पुन: नामांकन प्रक्रिया खत्म कर लें। ऐसे आवेदकों को ये बात ध्यान में रखने की जरूरत है कि किसी भी उम्मीदवार को पुन: पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा किए बगैर अगले सेमेस्टर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

इस तरह से करें री-रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले छात्र इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट https://ignou.samarth.edu.in पर जाएं।
  • अब यहां री-रजिस्ट्रेशन के लिंक पर आपको क्लिक करना है।
  • इसके बाद उम्मीदवार अपना नामांकन आईडी और प्रोग्राम कोड दर्ज करें।
  • ये हो जाने के बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • अब उम्मीदवार इस फाइनल पेज को डाउनलोड कर लें।
  • आप इस फाइनल पेज का प्रिंट आउट निकाल कर भविष्य के लिए अपने पास रख लें।