
नई दिल्ली। बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए संकल्प पत्र जारी कर दिया है। इस संकल्प पत्र में विकसित भारत बनाने और युवा, गरीब, किसान और महिला की भलाई के लिए फोकस किया गया है। बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में तमाम वादे किए हैं। इन वादों में समान नागरिक संहिता यानी यूसीसी लागू करने और देशभर में बुलेट ट्रेन चलाने जैसी अहम बातें भी कही गई हैं। कुल मिलाकर बीजेपी के संकल्प पत्र में मोदी की गारंटी की पूरी छाप दिखती है।
#WATCH | BJP ‘Sankalp Patra’/manifesto release: Prime Minister Narendra Modi says, “Work on BJP’s ‘Sankalp Patra’ will begin immediately after the June 4 results. The government has already started working on the 100-day action plan. The ambition of the people of the country is… pic.twitter.com/Tz30uCdeHe
— ANI (@ANI) April 14, 2024
मोदी की गारंटी को आधार बनाकर बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में कहा है कि महिलाओं को सम्मान दिलाने और उनको आगे बढ़ाने के लिए यूसीसी लागू करना जरूरी है। बीजेपी की तीसरी बार सरकार बनी, तो केंद्र भी यूसीसी का बिल पास कराएगा। बीजेपी की उत्तराखंड सरकार पहले ही यूसीसी को लागू कर चुकी है। यूसीसी के तहत सभी वर्गों और समुदायों के पर्सनल लॉ खत्म हो जाते हैं। गोद लेने, तलाक और तमाम अन्य मामलों में महिलाओं को भी पुरुषों की तरह अधिकार मिलते हैं। बीजेपी की राज्य सरकारों ने भी अपने यहां यूसीसी लागू करने की तरफ कदम बढ़ाए हैं। अगर केंद्र में फिर बीजेपी सरकार बनती है और यूसीसी का बिल पास होता है, तो सभी राज्यों पर ये लागू होगा। संविधान में भी सरकार को यूसीसी लागू करने के लिए कहा गया है।
#WATCH | BJP ‘Sankalp Patra’/manifesto release: Prime Minister Narendra Modi says, “We will move forward with a resolve to realise the idea of One Nation, One Election. BJP also considers the Uniform Civil Code (UCC) equally necessary in the interest of the country.” pic.twitter.com/ZxXUkeyqe5
— ANI (@ANI) April 14, 2024
बीजेपी के संकल्प पत्र में पूरे देश में बुलेट ट्रेन चलाने का भी एलान किया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस बारे में जानकारी दी। मोदी ने कहा कि जल्दी ही देशभर में बुलेट ट्रेन चलाने के लिए सर्वे का काम रेल मंत्रालय शुरू करने जा रहा है। अभी बुलेट ट्रेन की पहली योजना धरातल पर उतारने का काम किया जा रहा है। देश की पहली बुलेट ट्रेन अहमदाबाद से मुंबई के बीच चलने वाली है। इसका काम तेजी से जारी है। साल 2026 तक अहमदाबाद से मुंबई के बीच बुलेट ट्रेन सेवा शुरू हो जाएगी।
#WATCH | On Bullet and Vande Bharat trains, Prime Minister Narendra Modi says, “BJP will also expand Vande Bharat trains to every corner of the country. 3 models of Vande Bharat will run in the country – Vande Bharat Sleeper, Vande Bharat Chaircar and Vande Bharat Metro. Today… pic.twitter.com/v2RLZ2TnVk
— ANI (@ANI) April 14, 2024
बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संकल्प पत्र जारी करते हुए बताया कि पार्टी ने वही वादे किए, जिनको पूरा कर सके और इन वादों की वजह से देश के खजाने पर दबाव न पड़े। ऐसे में बीजेपी ने मुफ्त की किसी योजना का एलान अपने संकल्प पत्र में नहीं किया है।