newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UCC And Bullet Train In BJP Manifesto: बीजेपी ने संकल्प पत्र में यूसीसी लागू करने का किया वादा, देशभर में बुलेट ट्रेन सेवा भी शुरू करने की पीएम मोदी ने दी गारंटी

UCC And Bullet Train In BJP Manifesto: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए संकल्प पत्र जारी कर दिया है। इस संकल्प पत्र में विकसित भारत बनाने और युवा, गरीब, किसान और महिला की भलाई के लिए फोकस किया गया है। बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में तमाम वादे किए हैं।

नई दिल्ली। बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए संकल्प पत्र जारी कर दिया है। इस संकल्प पत्र में विकसित भारत बनाने और युवा, गरीब, किसान और महिला की भलाई के लिए फोकस किया गया है। बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में तमाम वादे किए हैं। इन वादों में समान नागरिक संहिता यानी यूसीसी लागू करने और देशभर में बुलेट ट्रेन चलाने जैसी अहम बातें भी कही गई हैं। कुल मिलाकर बीजेपी के संकल्प पत्र में मोदी की गारंटी की पूरी छाप दिखती है।

मोदी की गारंटी को आधार बनाकर बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में कहा है कि महिलाओं को सम्मान दिलाने और उनको आगे बढ़ाने के लिए यूसीसी लागू करना जरूरी है। बीजेपी की तीसरी बार सरकार बनी, तो केंद्र भी यूसीसी का बिल पास कराएगा। बीजेपी की उत्तराखंड सरकार पहले ही यूसीसी को लागू कर चुकी है। यूसीसी के तहत सभी वर्गों और समुदायों के पर्सनल लॉ खत्म हो जाते हैं। गोद लेने, तलाक और तमाम अन्य मामलों में महिलाओं को भी पुरुषों की तरह अधिकार मिलते हैं। बीजेपी की राज्य सरकारों ने भी अपने यहां यूसीसी लागू करने की तरफ कदम बढ़ाए हैं। अगर केंद्र में फिर बीजेपी सरकार बनती है और यूसीसी का बिल पास होता है, तो सभी राज्यों पर ये लागू होगा। संविधान में भी सरकार को यूसीसी लागू करने के लिए कहा गया है।

बीजेपी के संकल्प पत्र में पूरे देश में बुलेट ट्रेन चलाने का भी एलान किया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस बारे में जानकारी दी। मोदी ने कहा कि जल्दी ही देशभर में बुलेट ट्रेन चलाने के लिए सर्वे का काम रेल मंत्रालय शुरू करने जा रहा है। अभी बुलेट ट्रेन की पहली योजना धरातल पर उतारने का काम किया जा रहा है। देश की पहली बुलेट ट्रेन अहमदाबाद से मुंबई के बीच चलने वाली है। इसका काम तेजी से जारी है। साल 2026 तक अहमदाबाद से मुंबई के बीच बुलेट ट्रेन सेवा शुरू हो जाएगी।

बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संकल्प पत्र जारी करते हुए बताया कि पार्टी ने वही वादे किए, जिनको पूरा कर सके और इन वादों की वजह से देश के खजाने पर दबाव न पड़े। ऐसे में बीजेपी ने मुफ्त की किसी योजना का एलान अपने संकल्प पत्र में नहीं किया है।