ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों के रुझान में एक बार फिर वहां बीजेपी की सरकार बन रही है। सुबह 11 बजे तक के रुझानों में बीजेपी ने 36 सीटों पर बढ़त बना ली थी। जबकि, वो 10 सीटों पर पहले ही निर्विरोध जीत दर्ज कर चुकी है। एनपीपी को रुझानों में 6 सीटों पर और अन्य को 7 सीट पर बढ़त थी। अरुणाचल विधानसभा में 60 सीटें हैं। यहां बहुमत का आंकड़ा 31 सीट का है। इस तरह अगर बाद में कोई उलटफेर न हुआ, तो अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी लगातार दूसरी बार सरकार बनाने जा रही है।
बात अब पूर्वोत्तर के एक और राज्य सिक्किम की कर लेते हैं। यहां विधानसभा की 32 सीटें हैं। सुबह 11 बजे तक के रुझानों में एक बार फिर यहां सत्तारूढ़ एसकेएम बाजी मारती दिख रही है। रुझानों में एसकेएम को 31 सीटों पर बढ़त मिल गई थी। जबकि, 1 सीट पर एसडीएफ का उम्मीदवार आगे था। सिक्किम में शुरू के रुझानों में बीजेपी का भी 1 प्रत्याशी आगे दिख रहा था, लेकिन वक्त बीतने के साथ ही वो फिलहाल रेस से बाहर हो चुका है। इस तरह सिक्किम में एसकेएम लगातार दूसरी बार सरकार बनाने की तरफ अग्रसर है।
अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के ताजा रुझानों से कांग्रेस को जोर का झटका लगा है। दोनों ही राज्यों में कांग्रेस का एक भी प्रत्याशी सुबह से एक बार भी रुझान में आगे नहीं दिखा। लोकसभा चुनाव के नतीजों से ठीक पहले अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की जनता ने लग रहा है कि कांग्रेस को पूरी तरह नकार दिया है। ऐसे में पूर्वोत्तर के राज्यों में कांग्रेस को लगातार शिकस्त मिलती जा रही है। अब सबकी नजर इस पर है कि 4 जून को पूर्वोत्तर राज्यों में बीजेपी और कांग्रेस में से किसे जनता चुनती है। बीजेपी का दावा है कि पूर्वोत्तर में कांग्रेस का सफाया होगा। वहीं, कांग्रेस का कहना है कि वो पूर्वोत्तर की लोकसभा सीटों पर अच्छा प्रदर्शन करने वाली है।