जालौर। पीएम नरेंद्र मोदी लगातार कांग्रेस और विपक्षी दलों पर निशाना साधते रहते हैं। लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान मोदी की तरफ से लगातार कांग्रेस के नेताओं को अलग-अलग मुद्दों पर घेरा जाता रहा है। इसी कड़ी में रविवार को पीएम मोदी ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का नाम लिए बगैर घेरा। राजस्थान के जालौर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने सोनिया गांधी के राज्यसभा जाने का मुद्दा उठाया। देखिए उन्होंने किस तरह कांग्रेस पर हमला बोला।
#WATCH | Addressing a public rally in Rajasthan’s Jalore, PM Modi says, “You sent Former PM Manmohan Singh to Rajya Sabha from Rajasthan. But did you see him in the state again? Another leader from the party has gone to Rajya Sabha from the state now. Those who can’t fight and… pic.twitter.com/673G3b85l5
— ANI (@ANI) April 21, 2024
पीएम मोदी ने जल जीवन मिशन के तहत राजस्थान में हर घर जल का लाभ न पहुंचने का ठीकरा भी पहले की कांग्रेस सरकार पर फोड़ा। मोदी ने जालौर की जनसभा में आए लोगों से क्या कहा, ये भी सुनिए।
#WATCH | PM Modi in Rajasthan’s Jalore, says, “It is my mission to make sure water reaches every house and farmer in the country. In the last 5 years, Over 11 crore families have benefitted under the Jal Jeevan mission. Unfortunately, the Congress govt in Rajasthan did corruption… pic.twitter.com/ggxHL9kQAx
— ANI (@ANI) April 21, 2024
सरदार सरोवर बांध का नाम लेकर भी पीएम मोदी ने कांग्रेस को घेरने में कसर नहीं छोड़ी।
Jalore, Rajasthan: Prime Minister Narendra Modi says “Pandit Nehru laid the foundation stone of the Sardar Sarovar Dam on the Narmada River in Gujarat, but the Congress left it hanging in such a state that Modi came and completed it…” pic.twitter.com/iCYEg7wujB
— IANS (@ians_india) April 21, 2024
पीएम मोदी से पहले राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने जालौर की जनसभा में अपनी बात रखी। भजनलाल शर्मा ने मोदी की गारंटी का उल्लेख किया और कहा कि किस तरह बीजेपी की सरकार ने राजस्थान में अपने संकल्प पत्र के 45 फीसदी वादों को सिर्फ 90 दिन में पूरा कर दिया है।
#WATCH | Jalore: Prime Minister Narendra Modi and Rajasthan CM Bhajanlal Sharma attend a public meeting.
Rajasthan CM Bhajanlal Sharma, in his address, says, “This is Modi’s Guarantee. He abides by his words… We increased MSP on wheat… We have fulfilled 45% of the promises… pic.twitter.com/A3b2MLXOQU
— ANI (@ANI) April 21, 2024
राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटें हैं। बीजेपी ने इन सभी सीटों को जीतने का दावा किया है। कांग्रेस यहां उसे टक्कर दे रही है। कांग्रेस का कहना है कि वो इस बार राजस्थान में बीजेपी को पटकनी देगी। हालांकि, बीजेपी लगातार कांग्रेस को निशाना बनाकर अपना दावा इसलिए ठोक रही है, क्योंकि राजस्थान में कांग्रेस की ही सरकार थी और पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने वहां बहुमत हासिल कर कमल खिला दिया। अब कांग्रेस उसी हार का बदला लेने के लिए लोकसभा चुनाव में पूरा दमखम लगा रही है। जबकि, बीजेपी के नेता पूरी तरह आश्वस्त हैं कि विधानसभा चुनाव की तरह ही लोकसभा चुनाव में भी राजस्थान की जनता सभी 25 सीटों पर कमल खिलाएगी।