newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi In Ayodhya: एक बार फिर भगवान रामलला के दरबार पहुंचेंगे पीएम मोदी, मंदिर दर्शन न करने पर विपक्ष को घेरा था

PM Modi In Ayodhya: रविवार को पीएम मोदी यूपी में कई जगह जनसभाएं भी करने वाले हैं। पहले वो इटावा पहुंचेंगे। इटावा के भरथना में पीएम मोदी जनसभा कर इटावा, मैनपुरी और कन्नौज लोकसभा सीटों पर बीजेपी को जिताने की अपील जनता से करने वाले हैं। मोदी सीतापुर के हरगांव में भी जनसभा करेंगे।

अयोध्या। रामनगरी में 22 जनवरी को भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या में उनके दर्शन के लिए पहुंचने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी रविवार की शाम को अयोध्या पहुंचेंगे। अयोध्या पहुंचने के बाद मोदी सीधे भगवान रामलला के दर्शन के लिए जाएंगे। इसके बाद वो अयोध्या में ही सुग्रीव किला से लता मंगेशकर चौक तक रोड शो करेंगे। पीएम के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे। अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के बाद पीएम मोदी जनता से बीजेपी को तीसरी बार जिताने का आग्रह करने वाले हैं। खास बात ये है कि बीते दिनों ही एक टीवी चैनल से इंटरव्यू में पीएम मोदी ने ये कहा कि अपने वोट बैंक से डांट पड़ने के कारण विपक्षी दलों के नेताओं ने मंदिर जाना बंद कर दिया है। जबकि, इससे पहले वे मंदिर-मंदिर जाते दिखाई देते थे। विपक्ष को निशाना बनाने वाले इस बयान के बाद ही मोदी अब अयोध्या में रामलला के मंदिर जा रहे हैं।

अयोध्या पहुंचने से पहले रविवार को पीएम मोदी यूपी में कई जगह जनसभाएं भी करने वाले हैं। पहले वो इटावा पहुंचेंगे। इटावा के भरथना में पीएम मोदी जनसभा कर इटावा, मैनपुरी और कन्नौज लोकसभा सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवारों को जिताने की अपील जनता से करने वाले हैं। इटावा के बाद पीएम मोदी सीतापुर के हरगांव जाएंगे। यहां भी जनसभा होगी। हरगांव की जनसभा से पीएम मोदी सीतापुर, लखीमपुर खीरी और धौरहरा लोकसभा सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवारों के पक्ष में माहौल बनाएंगे।

पीएम मोदी ने अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत यूपी से ही की थी। पश्चिमी यूपी में उनकी पहली जनसभा हुई थी। साल 2014 और 2019 में भी पीएम मोदी ने यूपी से ही लोकसभा चुनाव के प्रचार का बिगुल फूंका था। इसकी बड़ी वजह ये है कि यूपी में सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीटें हैं और इनमें से ज्यादातर सीटें जीतने वाली पार्टी ही केंद्र में सरकार बनाती रही है। यूपी पर बीजेपी का इसलिए भी जोर है क्योंकि 2014 और 2019 में यहां की जनता ने उसे बहुत सीटें दीं। वहीं, 2017 और 2022 में यूपी विधानसभा चुनाव में भी जनता ने बीजेपी की ही सरकार को चुना। इस बार बीजेपी दावा कर रही है कि यूपी की सभी 80 सीटों पर वो जीत हासिल करेगी।