
नई दिल्ली। पाकिस्तान तो पस्त पड़ गया है लेकिन उसके हमदर्द कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (एसपी) के लोग अब भारत को डराने की कोशिश में जुटे हैं। वो हमें डराने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें नहीं पता 56 इंच क्या होता है। पीएम नरेंद्र मोदी ने यूपी के बस्ती में आयोजित विजय शंखनाद रैली के संबोधित के दौरान ये बातें कहीं।
Basti, Uttar Pradesh: “Pakistan has been defeated but its sympathizers SP and Congress are trying to scare India. They are trying to scare us. Don’t they know what 56 inches is?” says PM Modi pic.twitter.com/SPVm14iVqs
— IANS (@ians_india) May 22, 2024
पीएम बोले, इंडी गठबंधन के नेता कहते हैं पाकिस्तान से डरो क्योंकि उसके पास परमाणु बम है। आज भारत में कांग्रेस की कमजोर सरकार नहीं, मोदी की मजबूत सरकार है। अगर डरना है तो वो लोग डरें जो आए दिन खून की नदियां बहाते हैं। भारत न किसी को डराना चाहता है, लेकिन हमें डराने वालों को भारत कभी बख्शेगा नहीं।
#WATCH बस्ती (यूपी): सार्वजनिक सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “इस देश में बहुत लोग हैं- जिन्हें अपने बेटे का जन्मदिन याद नहीं है, अपनी शादी की तारीख याद नहीं है, लेकिन इस देश के बच्चे-बच्चे को पता है 22 जनवरी, 2024 मैं 22 जनवरी बोलता हूं और देश बोल पड़ता है- जय श्री… pic.twitter.com/7TUXDemMGJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 22, 2024
मोदी ने कहा, इस देश में बहुत लोग हैं जिन्हें अपने बेटे का जन्मदिन, अपनी शादी की तारीख याद नहीं है, लेकिन इस देश के बच्चे-बच्चे को 22 जनवरी, 2024 पता है। मैं 22 जनवरी बोलता हूं और देश बोल पड़ता है जय श्री राम। उस ऐतिहासिक दिन मैंने कहा था राम से राष्ट्र, विरासत से विकास, आध्यात्म से आधुनिकता, आज देश इसी मंत्र पर आगे बढ़ रहा है।
#WATCH | Addressing a public meeting in Uttar Pradesh’s Basti, PM Narendra Modi says, “…Both the shehzadas of Congress and SP are spreading rumours that they will win 79 seats of UP. Earlier I used to hear that people used to daydream, but now I understand what it means to… pic.twitter.com/ULSNr9TCJ8
— ANI (@ANI) May 22, 2024
प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा, कांग्रेस और एसपी दोनों के शहजादे अफवाह फैला रहे हैं कि वो यूपी की 79 सीटें जीतेंगे। पहले मैं सुनता था कि लोग दिवास्वप्न देखते थे, लेकिन अब मुझे समझ में आया कि दिवास्वप्न का क्या मतलब होता है। 4 जून को यूपी की जनता उन्हें जगाएगी और फिर वो ईवीएम को दोष देंगे।
Basti, Uttar Pradesh: “Five phases of elections have been held in the country. In these five phases, people have confirmed the Modi government. The condition of the INDI Alliance has become such that they do not remember what they said two days ago and what they say today,” says… pic.twitter.com/CU1mSG1Tns
— IANS (@ians_india) May 22, 2024
पीएम ने कहा, देश में पांच चरणों का चुनाव हो चुका है। इन पांच चरणों में जनता ने मोदी सरकार पर मुहर लगा दी है। इंडी गठबंधन की हालत ऐसी हो गई है कि उन्हें याद ही नहीं कि उन्होंने दो दिन पहले क्या कहा था और वे आज क्या कह रहे हैं।
#WATCH बस्ती (यूपी): सार्वजनिक सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “सपा और कांग्रेस को मिलने वाला एक भी वोट किसी काम का है क्या? निरर्थक है कि नहीं। आपका वोट बेकार हो जाए ये यहां का कोई मतदाता नहीं चाहेगा। आपका वोट उसको पड़ना चाहिए जिसको आप सरकार बनाने के लिए देना चाहते… pic.twitter.com/LfZ12j47wa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 22, 2024
नरेंद्र मोदी ने बोले, एसपी और कांग्रेस को मिलने वाला एक भी वोट किसी काम का नहीं, निरर्थक है। आपका वोट बेकार हो जाए ये यहां का कोई मतदाता नहीं चाहेगा। आपका वोट उसको पड़ना चाहिए जिसको आप सरकार बनाने के लिए देना चाहते हैं और जिसकी सरकार बनने की गारंटी है।
#WATCH | Addressing a public meeting in Uttar Pradesh’s Basti, PM Narendra Modi says, “Whenever you got some virtuous work to do, should you lose that opportunity?… If you don’t cast your vote, will you get the virtue? If 80 cr people are getting free rations, don’t they bless?… pic.twitter.com/e0d1QO6tNq
— ANI (@ANI) May 22, 2024
प्रधानमंत्री ने कहा, जब भी आपको कोई पुण्य का काम करने को मिले, तो क्या आपको वह अवसर खो देना चाहिए? अगर आप वोट नहीं डालेंगे, तो क्या आपको पुण्य मिलेगा? आज 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है, तो वो आशीर्वाद देते हैं लेकिन अगर आपने वोट नहीं दिया होता तो क्या वह पुण्य आपके खाते में गिना जाएगा क्या? इसलिए जो लोग विकसित भारत के लिए वोट देंगे उन्हें पुण्य जरूर मिलेगा।