newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Narendra Modi In Karauli : कांग्रेस का इतिहास ही नहीं, इरादे भी खतरनाक, कच्चातिवू द्वीप को लेकर दिग्विजय सिंह की टिप्पणी पर पीएम नरेंद्र मोदी का जोरदार पलटवार

PM Narendra Modi In Karauli : प्रधानमंत्री बोले, श्री अन्न पैदा करने में राजस्थान देश में सबसे आगे है। पहले मोटे अनाज पैदा करने वाले किसानों पर ध्यान नहीं दिया जाता था। हमने मिलेट मिशन चलाया और दुनिया को समझाया कि ये मोटे अनाज असल में सुपरफूड हैं।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजस्थान के करौली में विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। प्रधानमंत्री ने कच्चातिवू द्वीप पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की टिप्पणी पर कड़े शब्दों में पलटवार किया। प्रधानमंत्री बोले कि कल ही कांग्रेस के एक बड़े नेता ने कहा कि कच्चातिवू तो द्वीप है वहां रहता कौन है, उनके इसी बयान से कांग्रेस की मानसिकता समझी जा सकती है। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उनके नेताओं के लिए देश का निर्जन हिस्सा सिर्फ जमीन का एक टुकड़ा है।

पीएम बोले, अगर किसी जगह कोई रहता नहीं है तो क्या वो हमारी जगह नहीं है। आज कांग्रेस कच्चातिवू द्वीप के बारे में बात कर रही है, कल अगर इनकी सरकार आई तो वो राजस्थान के निर्जन हिस्से को यही कहते हुए कि वहां कोई नहीं रहता, किसी भी देश को दे देंगे। मोदी ने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि कांग्रेस का सिर्फ इतिहास ही खतरनाक नहीं है, बल्कि कांग्रेस के इरादे भी खतरनाक हैं।

इस दौरान प्रधानमंत्री ने लोकसभा चुनाव में करौली धौलपुर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी इंदु देवी जाटव को जिताने की अपील की। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि करौली धौलपुर की यह धरती भक्ति और शक्ति की भूमि है। आपका आशीर्वाद और यहां मौजूद युवाओं और शक्ति स्वरूपा मातााओं और बहनों की भारी संख्या देश के लिए एक बड़ा संदेश है। 4 जून का को क्या परिणाम होगा ये करौली में स्पष्ट दिख रहा है। मोदी बोले करौली कह रहा ‘4 जून, 400 पार’…।

प्रधानमंत्री ने कहा कि बाजरा, ज्वार, सावां जैसे श्री अन्न पैदा करने में राजस्थान देश में सबसे आगे है। पहले मोटे अनाज पैदा करने वाले किसानों पर ध्यान नहीं दिया जाता था। हमने मिलेट मिशन चलाया और दुनिया को समझाया कि ये मोटे अनाज असल में सुपरफूड हैं। आज इन मोटे अनाज की गुणवत्ता का प्रसार विदेशों में भी हो रहा है। प्रधानमंत्री बोले, आज हमारी सरकार पशुओं के मुफ्त टीकाकरण में भी हजारों करोड़ रुपए खर्च करके किया जा रहा है।