हैदराबाद। लोकसभा चुनाव में वेल्थ रिडिस्ट्रीब्यूशन, पाकिस्तान, विरासत कर, कांग्रेस सरकार बनने पर राम मंदिर की जगह फिर बाबरी मस्जिद बनने और संविधान के खिलाफ जाकर मुस्लिमों को आरक्षण देने का मसला बीजेपी ने जोर-शोर से उठाया है। पीएम नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के नेता अपनी हर जनसभा में ये मसले उठाकर कांग्रेस और विपक्ष को घेर रहे हैं। वहीं, अब चुनाव में पुलवामा आतंकी हमला भी गूंज गया है। इस मुद्दे को तेलंगाना के सीएम और कांग्रेस के नेता रेवंत रेड्डी ने उठाया है।
रेवंत रेड्डी ने 2019 में पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के बालाकोट में किए गए एयरस्ट्राइक पर भी सवाल उठाया है। तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने मीडिया से बातचीत में ये कहा कि किसी को आज भी नहीं पता कि सर्जिकल स्ट्राइक हुई भी थी या नहीं। रेवंत रेड्डी ने ये भी कहा कि पीएम मोदी के लिए हर चीज राजनीति और चुनाव जीतने का है। इसलिए देश की खातिर मोदी की सोच सही नहीं है। रेवंत रेड्डी ने ये भी कहा कि इसी वजह से देश को अब बीजेपी और मोदी नहीं चाहिए। रेवंत रेड्डी ने और क्या कहा, ये सुनिए।
#WATCH | Hyderabad: Telangana CM Revanth Reddy says, “…For Modi, everything is politics, everything is about winning elections. So, Modi’s thinking is not right for the country. So, the country needs to be without BJP, without Modi now. They answer everything with ‘Jai Sri… pic.twitter.com/17ZYnIxbur
— ANI (@ANI) May 11, 2024
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इसे संयोग नहीं प्रयोग बताते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है। शहजाद ने किस तरह कांग्रेस पर हमला बोला, ये सुनिए।
Watch: BJP leader Shehzad Poonawalla reacts on Telangana CM Revanth Reddy’s remarks on surgical strikes and Pulwama attack. pic.twitter.com/Wiul5JcJWr
— IANS (@ians_india) May 11, 2024
बीजेपी की तरफ से रेवंत रेड्डी के बयान पर हमला किए जाने पर कांग्रेस के नेता राशिद अल्वी ने बयान दिया है। उन्होंने पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक के बयान को आधार बनाकर रेवंत रेड्डी का पक्ष लिया।
Watch: Congress leader Rashid Alvi reacts on Telangana CM Revanth Reddy’s statement on surgical strikes and Pulwama attack, says, “It is not just our CM who are raising questions. Former Governor Satya Pal Malik himself had also raised questions about surgical strikes” pic.twitter.com/vrsPbv6fed
— IANS (@ians_india) May 11, 2024
रेवंत रेड्डी कांग्रेस के पहले नेता नहीं हैं, जिसने पुलवामा आतंकी हमले के बाद एयरस्ट्राइक पर सवाल उठाया। इससे पहले भी कई नेताओं ने ये बात कही थी। विपक्ष के तमाम और नेताओं ने भी बालाकोट एयरस्ट्राइक के सबूत मांगे थे। बता दें कि पुलवामा में फरवरी 2019 में कार बम से सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाया गया था। जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे। इस भीषण आतंकी हमले के बाद बालाकोट में वायुसेना ने जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने पर एयरस्ट्राइक की थी। जबकि, इससे पहले उड़ी में सेना पर हुए आतंकी हमले के बाद मोदी सरकार ने सेना के जरिए पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक कराई थी।