newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Narendra Modi Kodarma Rally : अभी तो शुरुआत है, मैं चोरों के खजाने खाली कर दूंगा, पीएम नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचारियों को चेताया

PM Narendra Modi Kodarma Rally : प्रधानमंत्री ने कहा कि झारखंड में कांग्रेस के एक मंत्री, मंत्री के कर्मचारी और कर्मचारी के नौकर के घर से नोटों के पहाड़ निकल रहे हैं। इनके सिर पर किसका हाथ है? मोदी ने गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए कहा, ये जो भी करते हैं वह शाही परिवार के इशारे से करते हैं।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के अगले दिन आज पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से नामांकन दाखिल किया और इसके बाद झारखंड के कोडरमा में विजय शंखनाद रैली को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि यहां कांग्रेस के एक मंत्री, मंत्री के कर्मचारी और कर्मचारी के नौकर के घर से नोटों के पहाड़ निकल रहे हैं। यह नोटों के पहाड़ इतने बड़े हैं कि गिनते-गिनते मशीन हाफ जाती है। कांग्रेस के सांसद के घर से नोटों के पहाड़ निकले, इनके सिर पर किसका हाथ है? मोदी ने गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए कहा, ये जो भी करते हैं वह शाही परिवार के इशारे से करते हैं। मोदी बोले, आपके गांव की सड़कें आज भी खस्ताहाल हैं क्योंकि सड़क का पैसा कांग्रेस के मंत्री खा जाते हैं। पीएम ने कहा कि यह तो शुरुआत है, मैं तो और ज्यादा खज़ाने खोजने वाला हूं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मैं चोरों को चैन की नींद सोने नहीं दूंगा। मैं उनकी नींद उड़ा दूंगा और उनके खज़ाने भी खाली कर दूंगा। प्रधानमंत्री ने जनता से कहा कि ये पैसा आपका है और जनता के पैसों को मोदी किसी को लूटने नहीं देगा। मोदी बोले, झारखंड में आज अपनी आस्था का पालन करना मुश्किल हो गया है। हमारे आराध्यों की मूर्तियां तोड़ी जा रही हैं। जिहादी मानसिकता वाले घुसपैठिए झुंड बनाकर हमला कर रहे हैं। झारखंड सरकार आंखें मूंदकर बैठी हुई है और पीछे से इन लोगों का समर्थन कर रही है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बरसते हुए प्रधानमंत्री बोले, उनकी मंशा है वो राम लला को फिर से टेंट में लाना चाहते हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह मेरी गारंटी है कि मैं अपने तीसरे कार्यकाल में देश से नक्सलवाद और आतंकवाद को खत्म करके उस पर पूरी तरह से अंकुश लगाऊंगा।