newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CM Yogi Adityanath In Agra : माफिया की कब्र पर फातिहा पढ़ने वालों…फतेहपुर सीकरी में गरजे सीएम योगी आदित्यनाथ

CM Yogi Adityanath In Agra : योगी ने लोगों से अपील की, अगर आप विरासत का सम्मान करते हैं तो आपका दायित्व बनता है जिन लोगों ने राम और कृष्ण पर सवाल खड़े किए थे, जिन्होंने गंगा जल के लिए आपको तरसाया अब समय आ गया है आप वोट के लिए उनको तरसा दीजिए।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर बीजेपी की जीत की मंशा से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ताबड़तोड़ रैलियां कर कार्यकर्ताओं और मतदाताओं में जोश भर रहे हैं। इसी क्रम में योगी आज आगरा के फतेहपुर सीकरी में आयोजित चुनावी रैली में पहुंचे। इस दौरान योगी ने अखिलेश यादव समेत विपक्ष के उन नेताओं पर निशाना साधा जो मुख्तार अंसारी की मौत के बाद गाजीपुर शोक मनाने गए थे। योगी ने बिना किसी का नाम लिए कहा माफिया की कब्र पर फातिहा पढ़ने वालों को बोल दीजिए तुम लोगों को फातिहा पढ़ने के लिए पांच साल की छुट्टी दे रहे हैं, जाओ और खूब फातिहा पढ़ो।

योगी ने लोगों से अपील की अगर आप विरासत का सम्मान करते हैं तो आपका दायित्व बनता है जिन लोगों ने राम और कृष्ण पर सवाल खड़े किए थे आप उनको वोट के लिए तरसा दीजिए। जिन्होंने विकास की योजनओं के लिए आपको तरसाया था, जिन्होंने गंगा जल के लिए आपको तरसाया अब समय आ गया है आप वोट के लिए उनको तरसा दीजिए। इस दौरान योगी ने रैली में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अयोध्या और काशी का काम पूरा हो गया है, अब ब्रज भूमि के विकास की बारी है।

योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में श्री रामलला के भव्य और दिव्य मंदिर का जिक्र करते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण ही संभव हो सका है कि 500 साल का इंतजार खत्म हुआ और रामलला अपने जन्मस्थान अयोध्या वापस आ गए। 500 साल के बाद पहली बार श्री रामलला की जन्मभूमि पर उनका जन्मोत्सव भव्य रूप में मनाया गया। इस दौरान सीएम योगी ने रामनवमी के दिन श्री रामलला के सूर्य तिलक का भी जिक्र किया कि भले ही उस दिन प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या में नहीं थे लेकिन आपने वीडियो देखा होगा और आपको समझ आया होगा कि प्रधानमंत्री जी का मन अयोध्या में ही था। दरअसल पीएम मोदी का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो हवाई जहाज में यात्रा के दौरान जूते उतारकर टैब में श्री रामलला के सूर्य तिलक का प्रसारण देख रहे थे।