newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sonam kapoor: सोनम कपूर के घर पर हुई चोरी के मामले में एक नर्स और उसका पति गिरफ्तार

Sonam Kapoor: पुलिस ने बताया कि आगे की जांच जारी है और पीड़ित के घर पर काम करने वाले अधिकतर लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। इस मामले में प्राथमिकी भारतीय दंड संहिता की धारा 381 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है

नई दिल्ली। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सोनम कपूर के दिल्ली स्थित आवास में काम करने वाली एक नर्स अपर्णा को उसके पति के साथ चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उस पर आरोप है कि उसने फरवरी में अमृता शेरगिल मार्ग पर स्थित सोनम के ससुराल से कथित तौर पर 2.4 करोड़ रुपये की नकदी और आभूषण चोरी किए थे। अपर्णा रूथ विल्सन वहां सोनम की सास की देखभाल करती हैं, विल्सन के पति नरेश कुमार सागर शकरपुर की एक प्राइवेट कंपनी में  एकाउंटेंट है। पुलिस के मुताबिक 11 फरवरी को हुई इस चोरी की रिपोर्ट 23 फरवरी को तुगलक रोड पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई थी। बता दें, सोनम कपूर का घर (ससुराल) दिल्ली के अमृता शेरगिल मार्ग पर स्थित है, जहां उनकी ददिया सास सरला अहूजा, जिनकी उम्र 86 साल है, अपने बेटे हरीश अहूजा (सोनम के ससुर) और बहु प्रिया अहूजा (सोनम की सास) के साथ रहती हैं। चोरी होने के बाद 23 फरवरी को सरला आहूजा ने पुलिस में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में अब एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने नई दिल्ली जिले की विशेष कर्मचारी शाखा की एक टीम के साथ मंगलवार रात सरिता विहार में छापेमारी की थी, जिसके बाद उन्होंने विल्सन और उनके पति, दोनों को पकड़ लिया।” मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक चोरी के आभूषण और नकदी बरामद नहीं हुई है।

पुलिस ने बताया कि आगे की जांच जारी है और पीड़ित के घर पर काम करने वाले अधिकतर लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। इस मामले में प्राथमिकी भारतीय दंड संहिता की धारा 381 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है और आगे की जांच के लिए तुगलक रोड पुलिस स्टेशन ने मामले को नई दिल्ली जिले की विशेष कर्मचारी शाखा को स्थानांतरित कर दिया है। इसके अलावा अपराध शाखा भी मामले की जांच में जुटी है। गौरतलब है मार्च में, फरीदाबाद पुलिस ने साइबर अपराधियों के एक गिरोह का भी भंडाफोड़ किया था, जिसने कथित तौर पर कपूर के ससुर की निर्यात-आयात फर्म को 27 करोड़ रुपये का चूना लगाया था।