newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

The Song Of Scorpions: एक्टर इरफान खान की आखिरी फिल्म ने ओटीटी पर मारी एंट्री, यहां देखें

The Song Of Scorpions: इरफ़ान के फैंस आज भी उन्हें याद करते हैं। ऐसे में हम उनके फैंस के लिए एक खुशखबरी लेकर आए हैं। एक्टर इरफ़ान खान की आखिरी फिल्म ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स’ ने फाइनली ओटीटी पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा ली है।

नई दिल्ली। अभिनेता इरफ़ान खान अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन अपनी आला अदाकारी के बदौलत वो आज भी लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। इरफ़ान के फैंस आज भी उन्हें याद करते हैं। ऐसे में हम उनके फैंस के लिए एक खुशखबरी लेकर आए हैं। एक्टर इरफ़ान खान की आखिरी फिल्म ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स’ ने फाइनली ओटीटी पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा ली है। आपको बता दें कि इरफ़ान की ये फिल्म इसी साल 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। अब रिलीज के करीब दो महीने बाद इस फिल्म ने ओटीटी प्लेटफार्म पर भी दस्तक दे दी है।

आपको बता दें कि दिवंगत अभिनेता इरफ़ान की आखिरी फिल्म ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स’ का निर्देशन अनूप सिंह ने किया है। ये फिल्म प्राइम वीडियो पर रिलीज की गई है। जो लोग इस फिल्म को बड़े पर्दे पर नहीं देख पाए थे वो अब ओटीटी पर इस फिल्म का आनंद ले पाएंगे। इरफ़ान के साथ इस फिल्म में ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स’ में गोलशिफतेह फरहानी मुख्य भूमिका में नजर आई थी। इसके अलावा फिल्म में वहीदा रहमान, शशांक अरोड़ा , कृतिका पांडे और तिलोत्तमा शोम ने भी मजहत्वपुर्ण भूमिका निभाई है।

फिल्म ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स’ की कहानी राजस्थान के जैसलमेर की पृष्ठभूमि पर आधारित है। जहां आदिवासी इलाके में बिच्छुओं के डंक का इलाज गीतों के द्वारा किया जाता है। इरफ़ान खान इस फिल्म में ऊंट व्यापारी आदम का किरदार निभाते नजर आए हैं। इस फिल्म की शूटिंग दिसंबर 2015 में राजस्थान के जैसलमेर में की गई थी।