newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tamil Actor Siddharth: साइना नेहवाल पर ‘अश्लील टिप्पणी’ करने वाले एक्टर सिद्धार्थ ने मांगी माफी, ट्विटर पर ट्रोल होने के बाद अब कहा- आप हमेशा मेरी…

Tamil Actor Siddharth: पीएम मोदी के साथ घटी इस घटना की कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी निंदा की। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने भी पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई इस चूक को शर्मनाक बताया था।

नई दिल्ली। बीते दिनों पीएम मोदी कई प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण के अलावा रैली करने पंजाब के फिरोजपुर जा रहे थे। फिरोजपुर में बारिश हो रही थी। इससे वो रोड से जा रहे थे। फिरोजपुर से करीब 30 किलोमीटर पहले कुछ प्रदर्शनकारियों ने एक फ्लाईओवर पर उनका रास्ता रोक लिया। 20 मिनट तक मोदी को इंतजार करना पड़ा और ये घटना उनकी सुरक्षा में गंभीर चूक मानी जा रही थी। पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के साथ हुई चूक के मामले में भारतीय जनता पार्टी चन्नी सरकार और कांग्रेस पर हमलावर है। पीएम मोदी के साथ घटी इस घटना की कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी निंदा की। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने भी पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई इस चूक को शर्मनाक बताया था।

saina nehwal

उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि, ‘कोई भी राष्ट्र अपने आप को सुरक्षित होने का दावा नहीं कर सकता। यदि उसके अपने प्रधानमंत्री की सुरक्षा से समझौता किया जाता है। मैं सबसे कड़े शब्दों में, अराजकतावादियों द्वारा पीएम मोदी पर कायरतापूर्ण हमले की निंदा करती हूं।’

साइना नेहवाल के इसी ट्वीट पर साउथ फिल्मों के एक्टर सिद्धार्थ ने ट्वीट कर कहा था कि, दुनिया की *** चैंपियन … भगवान का शुक्र है कि हमारे पास भारत के रक्षक हैं। धिक्कार है आप पर # रिहाना। साइना नेहवाल को लेकर किए गए इस ट्वीट के बाद से ही सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर रोल किया जा रहा है। उनका नाम भी ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा था। तो वहीं अब एक्टर ने अपने इस ट्वीट के विवादों में घिरने के बाद सोशल मीडिया माफी मांग ली है। मामले पर तूल पकड़ता देख सिद्धार्थ ने साइना से माफी मांगते हुए खिलाड़ी की तारीफ की है और कहा है कि वह हमेशा उनके लिए चैंपियन रहेंगी।

सिद्धार्थ ने साइना से माफी मांगते हुए एक लंबा चौड़ा नोट शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा, “डियर साइना, मैं आपसे अपने बेहूदे जोक के लिए माफी मांगना चाहता हूं, जो मैंने हाल ही में आपके एक ट्वीट को लेकर किया था। मैं आपसे कई चीजों पर असहमत हो सकता हूं लेकिन आपके ट्वीट को लेकर मुझे जो दुख या गुस्सा आया, उसपर मेरे द्वारा उपयोग किए गए गलत शब्दों को सही नहीं ठहरा सकता।”  अपने इस नोट के आखिरी लाइन में सिद्धार्थ ने साइन की तारीफ करते हुए लिखा -आप हमेशा मेरी चैंपियन रहेंगी।

sidharth actor

आपको बता दें ये एक्टर सिद्धार्थ बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के साथ फिल्म  ‘रंग दे बसंती’ और ‘चश्मे बद्दूर’ में दिखाई दे चुके हैं। इसके अलावा भी एक्टर ने कई हिट फिल्मों में काम किया है।