newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

छुट्टियां मनाने विदेश नहीं बल्कि इस शहर में नजर आईं अदा शर्मा

अभिनेत्री अदा शर्मा ने छुट्टियों के साथ साल 2020 को शुरू करने का फैसला लिया और सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी कई तस्वीरें और कई पोस्ट भी साझा की।

ऋषिकेश।  अभिनेत्री अदा शर्मा ने छुट्टियों के साथ साल 2020 को शुरू करने का फैसला लिया और सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी कई तस्वीरें और कई पोस्ट भी साझा की। विदेशों में जाने के बजाय अदा ने छुट्टियां बिताने के लिए ऋषिकेश को चुना। रिक्शा चलाने से लेकर कुत्तों के साथ खेलने और जंगलों में बंदरों व हिरणों को खिलाने तक अदा ने प्रकृति की गोद में हर बात का लुफ्त उठाया।


सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो में अदा गंगा किनारे कुछ कुत्तों के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं। अदा का यह वीडियो उनके प्रशंसकों को बेहद पसंद आया। एक यूजर ने लिखा, “ज्यादा पास मत जाओ काट लेंगे।” इस पर अदा ने ‘दबंग’ फिल्म के अंदाज में कहा, “कुत्तों से डर नहीं लगता साहब, इंसानों से लगता है।”

 

View this post on Instagram

 

WILD AND FREEEEEE with these wild ones ? Tag someone who would like to do this ! Following my new year resolution of being more social and making new friends ??? These guys took me to a secluded spot on the banks of the Ganga . The main Ganga Aarti they told me I needed full security to go to coz there would be lottts of people there . But these new friends helped me out and took me where not many humans have set foot..4 bodyguards I felt very safe … We danced and partied also later !! Then one of them got jealous. He was like if anyone’s dancing with Adah it will be me ! Or no one’s dancing ! . P.S. this is actually a #nomakeuplook and #messyhairdontcare #mondaymotivation #alsowhatsthehashtagforwhereyoudontcareaboutwhatyouarewearing btw it was 6 degrees but I ran so much I could take off the jacket

A post shared by Adah Sharma (@adah_ki_adah) on


अदा ने इसके साथ ही लिखा, “मैं और अधिक सामाजिक होने और नए दोस्त बनाने के अपने नए साल के संकल्प का पालन कर रही हूं।”

उन्होंने आगे इस बात का खुलासा किया, “उन्होंने मुझे बताया कि मुझे मुख्य गंगा आरती में शामिल होने के लिए सिक्योरिटी की आवश्यकता पड़ेगी क्योंकि वहां कई सारे लोग होंगे, लेकिन इन नए दोस्तों ने मेरी मदद की और मुझे वहां लेकर गए जहां ज्यादा लोगों ने अपने पैर नहीं जमाए हैं। चार बॉडीगार्ड्स के साथ मैं काफी सुरक्षित महसूस कर रही हूं।”