newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajkumar Rao B’day: एक्टिंग सीखने के लिए साइकिल से गुरूग्राम से दिल्ली जाते थे राजकुमार राव

Rajkumar Rao B’day: राजकुमार राव ने 10वीं कक्षा में ही एक्टिंग करने का फैसला ले लिया था। पढ़ाई के दौरान ही राजकुमार राव थिएटर भी किया करते थे।कॉलेज के दिनों में राजकुमार दिल्ली में प्ले में काम करने के लिए गुरुग्राम से साइकिल पर आते थे। 

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। साल 1984 में आज ही के दिन यानी 31 अगस्त को राजकुमार राव का हरियाणा के गुरूग्राम में जन्म हुआ था। जो आज बॉलीवुड में  जाने माने चहरे बन गए है। राजकुमार राव अपनी कड़ी मेहनत के बूते ही इंडस्ट्री में मुकाम हासिल किया है, जहां हर सिनेमा में भविष्य बनाने की चाह रखने वाला हर कलाकार देखता है। रागिनी एमएमएस, शैतान, काय पो छे, शाहिद, जैसी फिल्मों से उन्होंने बॉलीवुड में अपना अलग नाम बना लिया है। लेकिन उनका यह सफर इतना आसान नहीं था।

एक्टिंग के लिए साइकिल चलाकर जाते थे दिल्ली 
राजकुमार राव बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे। वह आज नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित हो चुके हैं, लेकिन राजकुमार राव ने 10वीं कक्षा में ही एक्टिंग करने का फैसला ले लिया था। पढ़ाई के दौरान ही राजकुमार राव थिएटर भी किया करते थे। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की और एफटीआईआई पुणे का क्वालिफाई एग्जाम भी पास किया था। कहा जाता है कि कॉलेज के दिनों में राजकुमार दिल्ली में प्ले में काम करने के लिए गुरुग्राम से साइकिल पर आते थे।

कड़ी मेहनत से मिली सफलता
राजकुमार राव को यह सफलता इतनी आसानी से नहीं मिली है। इसके लिए उन्होंने अपने कई इंटरव्यू में कहा है कि उन्हें कई बार रिजेक्शन का भी सामना कर पड़ा। तब जेब में पैसे भी नहीं होते थे। इंटरव्यू के दौरान राजकुमार ने कहा मैं अपने हिस्से से सात हजार रुपये देता था जो मेरे लिए बहुत ज्यादा था। हर महीने 15-20 हजार रुपये की जरूरत होती थी। एक बार मेरे खाते में सिर्फ 18 रुपये थे और मेरे दोस्त के पास 23 रुपये थे।