newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Afghan crisis : हेमा मालिनी को सता रही अफगानिस्तान के लोगों की चिंता, शेयर की फिल्म ‘धर्मात्मा’ की यादें

Afghan crisis: साल 1974 में बनी फिल्म ‘धर्मात्मा’ की शूटिंग के खूबसूरत दिनों को याद करते हुए हेमा मालिनी ने कहा कि ‘ वहां के हालात देखकर बहुत दुख हो रहा है कि क्या हो रहा है और लोगों को देश छोड़ भागने की कोशिश करते हुए देखना बहुत दुखद है। हवाई अड्डे पर पागलों की तरह भीड़ पहुंच रही है जो बेहद ही डरावना है।

नई दिल्ली। 4 करोड़ की आबादी वाले अफगानिस्तान को तालिबान ने अपने कब्जे में ले लिया है। अफगानिस्तान से सामने आ रही तस्वीरें देखकर वहां की दुर्दशा पर लोगों को काफी दुःख हो रहा है। वहीं बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सितारों ने भी इस पर दुख जताया है। हालांकि कई फिल्मों की शूटिंग अफगानिस्तान में हुई है, लेकिन हिंदी सिनेमा के इतिहास में फिरोज खान ही ऐसे पहले एक्टर-प्रोड्यूसर थे जो बॉलीवुड को काबुल तक ले गए थे। फिरोज खान ने अपनी फिल्म ‘धर्मात्मा’ में हेमा की खूबसूरती के साथ-साथ काबुल की खूबसूरत फिजाओं को पहली बार पर्दे पर उकेरा था।

hema

वहीं फेमस अदाकारा हेमा मालिनी पर फिल्माया गया गाना ‘क्या खूब लगती हो’ आज भी उतना ही पॉपुलर है जितना सन 1974 में था। इस गाने की शूटिंग भी अफगानिस्तान के काबुल में की गई थी। फिल्म धर्मात्मा’ में भी अफगानिस्तान की पारंपरिक लड़ाई को दिखाया गया था। वहीं इस समय अफगानिस्तान की हालत देखकर हेमा मालिनी भी काफी परेशान हो रही हैं। उन्होंने ट्वीट कर पुराने दिनों को याद किया है।

साल 1974 में बनी फिल्म ‘धर्मात्मा’ की शूटिंग के खूबसूरत दिनों को याद करते हुए हेमा मालिनी ने कहा कि ‘ वहां के हालात देखकर बहुत दुख हो रहा है कि क्या हो रहा है और लोगों को देश छोड़ भागने की कोशिश करते हुए देखना बहुत दुखद है। हवाई अड्डे पर पागलों की तरह भीड़ पहुंच रही है जो बेहद ही डरावना है।

बता दें कि ‘धर्मात्मा’ पहली थ्रिलर फिल्म थी जिसे काबुल में फिल्माया गया था। इस फिल्म में फिरोज खान गैंगेस्टर का रोल प्ले किया था। जिसे एक जिप्सी लड़की से प्यार हो जाता है। इस रोल को हेमा मलिनी ने प्ले किया था। सामने आ रही खबरों की मानें तो फिरोज खान की एक झलक पाने के लिए काबुल के इंटरकांटिनेंटल होटल के बाहर अफगानी लोगों की भीड़ लग जाती थी। वहीं अपने पुराने दिनों को याद करते हुए हेमा मालिनी ने बताया कि ‘जिस काबुल को मैं जानती हूं बहुत ही खूबसूरत था और मेरा एक्सपीरिएंस भी बहुत अच्छा था। जब हम काबुल एयरपोर्ट पर उतरें जो उस समय मुंबई एयरपोर्ट जितना ही था। हम पास के ही एक होटल में रुके थे। लेकिन बामियान और बंद-ए-आमिर जैसी लोकेशन पर शूटिंग के लिए गए और लौटते समय हमने लंबे कुर्ते और दाढ़ी वाले लोगों को देखा था जो तालिबानी जैसे लगते थे’।

वहीं ट्वीट करते हुए हेमा मालिनी ने लिखा कि- खुशहाल, शांतिप्रिय देश अफगानिस्तान में जो हो रहा है बेहद दुखद है। अफगानिस्तान में ‘धर्मात्मा’ के समय की अच्छी यादें हैं। मैंने एक जिप्सी लड़की का रोल प्ले किया था और मेरे हिस्से का पूरा शूट वहीं पर हुआ था। मेरे पैरेंट्स भी मेरे साथ थे, हमने अच्छा समय बिताया था और फिरोज खान ने हमारी अच्छी देखभाल की थी’। वहीं अब अफगानिस्तान  के नागरिकों के लिए हेमा को चिंता सता रही है। वह कहती हैं कि ‘पता नहीं तालिबानी क्या करने जा रहे हैं। उस देश की जनता के साथ क्या होगा। दूसरे देशों को तुरंत मदद के लिए आगे आना चाहिए’।