newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

The Kashmir Files: आमिर खान के बाद अजय देवगन ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर दिया रिएक्शन, जानिए क्या बोले…

The Kashmir Files: एक्टर से ‘द कश्मीर फाइल्स’ की सक्सेस को लेकर सवाल किया गया। पहली बार अजय देवगन ने फिल्म को लेकर अपना रिएक्शन सामने रखा है। एक्टर ने फिल्म की जमकर तारीफ की है। एक्टर ने कहा कि कुछ फिल्में सच्ची घटनाओं पर आधारित होती है इसलिए दर्शक उन्हें देखना पसंद करते हैं। बता दें कि अजय देवगन की  अपकमिंग फिल्म रनवे 34′ भी सच्ची घटना भी ही आधारित है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म रनवे 34′ का ट्रेलर हाल ही में लॉन्च हुआ है। एक्टर फिल्म के प्रमोशन में  बिजी हैं। इसी दौरान एक्टर से ‘द कश्मीर फाइल्स’ की सक्सेस को लेकर सवाल किया गया। पहली बार अजय देवगन ने फिल्म को लेकर अपना रिएक्शन सामने रखा है। एक्टर ने फिल्म की जमकर तारीफ की है। एक्टर ने कहा कि कुछ फिल्में सच्ची घटनाओं पर आधारित होती है इसलिए दर्शक उन्हें देखना पसंद करते हैं। बता दें कि अजय देवगन की  अपकमिंग फिल्म रनवे 34′ भी सच्ची घटना भी ही आधारित है। फिल्म में अमिताभ बच्चन, रकुल प्रीत सिंह भी नजर आने वाले हैं।

फिल्म कश्मीर फाइल्स पर दिया पहला रिएक्शन

ट्रेलर लॉन्च के दौरान अजय देवगन से पूछा गया कि फिल्म की सफलता को लेकर क्या कहेंगे। इसपर एक्टर ने कहा कि सच्ची कहानियों को फिल्मों में ढालने का चलन सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में है। ये सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरे दुनिया में हो रहा है।  मैंने द लीजेंड ऑफ भगत सिंह जैसी बायोग्राफिकल फिल्में की हैं। सच्ची घटनाएं प्रेरणादायक होती हैं और लोग उनके बारे में जानना पसंद करते हैं।  कभी-कभी, सच इतना अद्भुत होता है कि आप उस तरह से फिक्शन नहीं लिख सकते। फिल्म बनाने के लिए सच्ची घटनाओं का शिकार करने का विचार नहीं है। लेकिन क्या होता है, जब आप कोई सच्ची कहानी सुनते हैं, तो आपको लगता है कि दुनिया को इसके बारे में पता होना चाहिए।

रनवे 34 है सच्ची घटना पर आधारित

अजय की अपकमिंग फिल्म रनवे 34  थ्रिलर से भरपूर होगी। खास बात ये है कि इस फिल्म का निर्देशन और निर्माण दोनों ही एक्टर ने खुद किया है। फिल्म जेट एयरवेज दोहा-कोच्चि उड़ान की सच्ची कहानी से प्रेरित है। यह घटना 2015 में हुई थी जब खराब मौसम और अस्पष्ट दृश्यता के कारण कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने में कठिनाइयों का सामना करने के बाद उड़ान बाल-बाल बच गई थी।