newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rihai Song Banned: सिद्धू मूसेवाला के बाद पंजाबी सूफी सिंगर कँवर ग्रेवाल का भी विवादित गाना रिहाई, हुआ बैन

Rihai Song Banned: सिद्धू मूसेवाला के बाद पंजाबी सूफी सिंगर कँवर ग्रेवाल का भी विवादित गाना रिहाई, हुआ बैन , “यह गाना अब इस देश यानी भारत में उपलब्ध नही है क्योंकि इस गाने के खिलाफ सरकार ने कानूनी शिकायत दर्ज कराई है।”

नई दिल्ली। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद लगातार कंट्रोवर्सी बढ़ती चली गयी। एक के बाद एक कंट्रोवर्सी ने जन्म लिया और उसी दौरान सिद्धू मूसेवाला का विवादित गाना SYL यूट्यूब पर से सरकार की तरफ से हटाया गया। लेकिन अब एक मामला और सामने आया है जहां सरकार ने एक और पंजाबी सूफी गायक कंवर ग्रेवाल के गाने “रिहाई” को भी यूट्यूब से हटा दिया है। इस गाने को भी यूट्यूब से तब हटाया गया जब सरकार ने गाने के प्रति शिकायत दर्ज कराई।

“रिहाई” गाना क्यों हुआ बैन

आपको बता दें रिहाई गाने में आपत्तिजनक कंटेंट को देखते हुए सरकार ने यूट्यूब से शिकायत दर्ज करायी जिसके बाद उस गाने को बैन किया गया है। गाने में पंजाब के कैदियों को रिहा करने की बात थी जिसको देखते हुए सरकार ने गाने को यूट्यूब से बैन करने का फैसला लिया। कंवर ग्रेवाल के गाने को खोलने पर कुछ इस तरह का नोटिफिकेशन प्राप्त हो रहा है जहां लिखा है-
“यह गाना अब इस देश यानी भारत में उपलब्ध नही है क्योंकि इस गाने के खिलाफ सरकार ने कानूनी शिकायत दर्ज कराई है।” इससे पहले सिद्धू के गाने को भी बैन कराया गया था हालांकि अभी तक यह कहीं भी बताया नहीं गया है कि आखिर भारत सरकार, हरियाणा सरकार या फिर पंजाब सरकार किसने इन गानों को बैन किया है।

इससे पहले सिद्धू मूसेवाला के गाने को भी बैन किया गया था क्योंकि उसमें आपत्तिजनक कंटेंट था। सिद्धू मूसेवाला का गाना एसवाइएल है जिसका मतलब सतलज यमुना लिंक नहर से है। सतलज यमुना नदी का विस्तार लगभग 214 किलोमीटर का है और यह लगभग 30 साल से पंजाब और हरियाणा के बीच विवाद का कारण रहा है। अब जब इन दोनों गानों पर सरकार का ध्यान गया और सरकार ने पाया कि उसमें आपत्तिजनक कंटेंट और लिरिक्स का इस्तेमाल हुआ है तो सरकार ने दोनों ही गाने को बैन कर दिया है।