newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ajay Devgn In Maidaan: अजय देवगन की ‘मैदान’ फिर हुई पोस्टपोन, जानिए सातवीं बार रिलीज टालने की वजह

Ajay Devgn In Maidaan: मैदान के लिए मैचों की एक सीरीज की शूटिंग की गई, जिसमें भारत को कई देशों के साथ फुटबॉल खेलते हुए दिखाया गया। फुटबॉल मैचों की शूटिंग इंटरनेशनल लेवल पर की गई थी। क्वालिटी के साथ कोई समझौता नहीं किया गया है।

नई दिल्ली। ‘बधाई हो’ जैसी सफल फिल्म बनाने वाले निर्देशक अमित रवीन्द्रनाथ शर्मा की फिल्म ‘मैदान’ की रिलीज डेट को एक बार फिर से पोस्टपोन कर दिया गया है। आपको बता दें ‘मैदान’ एक स्पोर्ट्स मूवी है, जिसकी रिलीज को अब तक सांतवी बार पोस्टपोन किया गया है। फिल्म में अजय देवगन दिग्गज फुटबॉल कोच सैय्यद अब्दुल रहीम की भूमिका निभा रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

फिल्म से जुड़े सूत्रों ने ‘मैदान’ की रिलीज में देरी के पीछे की सभी वजहों के बारे में बताया है। सूत्र के मुताबिक ,’मैदान एक बहुत ही महत्वाकांक्षी फिल्म है। यह कोई साधारण स्पोर्ट्स मूवी नहीं है। इसमें अजय देवगन ने दिग्गज फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की भूमिका निभाई है। इसमें शूटिंग में हिस्सा लेने वाले दुनिया भर के असली फुटबॉल खिलाड़ियों के साथ ऑथेंटिक फुटबॉल मैचों की एक सीरीज है।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

दुनियाभर के फुटबॉल खिलाड़ियों ने की है शूटिंग

फिल्म से जुड़े सूत्र ने आगे बताया कि,’अमित शर्मा ने दुनिया भर के फुटबॉल खिलाड़ियों – जापान, दक्षिण कोरिया, फ्रांस, थाईलैंड – को ‘मैदान’ में आने और मैचों में खेलने के लिए इनवाइट किया। मैदान के लिए मैचों की एक सीरीज की शूटिंग की गई, जिसमें भारत को कई देशों के साथ फुटबॉल खेलते हुए दिखाया गया। फुटबॉल मैचों की शूटिंग इंटरनेशनल लेवल पर की गई थी। क्वालिटी के साथ कोई समझौता नहीं किया गया है।’ उन्होंने आगे बताया कि ‘इस सब में उम्मीद से ज्यादा समय लग रहा है। वे एक ऐसी फिल्म बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जिस पर भारत को गर्व हो। ये साल के दौरान बाद में रिलीज होगी। जब यह रिलीज होगी, तो फिल्म के लिए लैंडमार्क होगी।’