newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tv Serials Update 29 Dec 2022: जिंदा है अक्षरा का एक बच्चा तो ऋषभ से मदद की भीख मांगेगी अंजलि

Tv Serials Update 29 Dec 2022: आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अक्षरा बदहवास हालत में सड़क पर चल रही है और उसे अभिमन्यु की कही बातें याद आ रही हैं। वो अचानक ही एक बस में चढ़ जाती है और बैठ जाती है।

नई दिल्ली। छोटे पर्दे के पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है और कुंडली भाग्य में रोजाना ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। ये रिश्ता क्या कहलाता है के बीते एपिसोड में आपने देखा कि अभिमन्यु अक्षरा से दूर होने की बात करता है और पुराने तलाक के पेपर्स पर साइन कर देता है। अक्षरा पर साइन करके निकल जाती है। आने वाले एपिसोड में शो में नए किरदार की एंट्री होगी। वहीं कुंडली भाग्य में प्रीता को विमान में एक सांप दिखाई देता है और वह डर के मारे चीख पड़ती है। प्रीता की चीख के बाद सभी यात्री चीखने लगते हैं।

जिंदा है अक्षरा का एक बच्चा

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अक्षरा बदहवास हालत में सड़क पर चल रही है और उसे अभिमन्यु की कही बातें याद आ रही हैं। वो अचानक ही एक बस में चढ़ जाती है और बैठ जाती है। उधर अभिमन्यु मनीष को बताता है कि अक्षरा जा चुकी है, लेकिन स्वर्णा को पता चलता है कि अक्षरा घर भी नहीं पहुंची है। वो उसे ढूंढने में लग जाते हैं। मनीष अक्षरा को फोन करता है लेकिन अक्षरा वाइस नोट भेजती है..’ परेशान मत होना, मैं अपनी जान नहीं दूंगी। मुझे नहीं पता कि मैं कहा जा रही हूं, नहीं पता जिंदगी अपनाएगी या नहीं, जो होगा मैं देख लूंगी। अब मैं किसी और को परेशान नहीं करना चाहती हूं। मेरा दूर रहना ही ठीक है’.। जिसके बाद अक्षरा को एक शख्स मिलता है बस में, जो उसके लिए टिकट खरीदता है। उधर मंजरी की हालत खराब हो जाती है और वो उसे अस्पताल लेकर जाता है। वहीं अक्षरा पर बेहोश हो जाती है जहां डॉक्टर उसे बताता है कि उसका एक बच्चा अभी भी जिंदा है।

ऋषभ से मदद की भीख मांगेगी अंजलि

वहीं कुंडली भाग्य में  पायलट आतंकवादी से कहता है कि प्लेन ठीक से नहीं चल रहा है। कुछ तो सही नहीं है, उसके लिए उसे कार्गो में जाना होगा। प्लेन में चारो तरफ सांप आ चुके हैं और सभी लोग डरे हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ ऋषभ अंजलि को अपने साथ कमिश्नर के कार्यालय चलने के लिए कहता है क्योंकि वो वहां जा रहा है।वो अंजलि से यह भी कहता है कि यह समय आपसी गिले-शिकवे दूर करने का नहीं बल्कि एक साथ खड़े होने और अपने परिवारों को बचाने में एक-दूसरे की मदद करने का है। वहां प्लेन में सभी लोग मौत से डरे हुए हैं और सांपों के काटने से बचने के लिए अपने पैरों को कुर्सियों पर रख रहे हैं। तभी एक पैसेंजर देखता है कि सांप धीरे धीरे नीचे रेंग रहे हैं। सांपों को देखकर सभी लोग खौफ में हैं।