नई दिल्ली। भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह सोशल मीडिया क्वीन हैं। अक्षरा जहां भी जाती हैं उन्हें देखने भर के लिए लाखों लोगों की भीड़ जमा हो जाती है। एक्ट्रेस पर 6.7 मिलियन लोग प्यार बरसाते हैं और उनकी तारीफ करने से पीछे नहीं हटते हैं। एक्ट्रेस फिलहाल नए साल के साथ नए अवसरों की तलाश कर रही हैं और अभी से 2025 की चुनौतियों से लड़ने के लिए भी तैयार हैं। इसी के साथ एक्ट्रेस राधा-कृष्ण का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंची हैं। तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने भगवान से क्या-क्या मांगा है।
View this post on Instagram
इस्कॉन मंदिर पहुंची अक्षरा सिंह
अक्षरा सिंह ने सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा पोस्ट डाला है जिसमें वो प्रभु राधा-कृष्ण के मंदिर में दिख रही हैं। एक्ट्रेस के साथ भोजपुरी की जानी मानी सिंगर स्वाति मिश्रा भी दिख रही हैं। दोनों अगर साथ हैं तो कुछ बड़ा ही होने वाला है। फोटोज में एक्ट्रेस इस्कॉन मंदिर पहुंची है और राधा-कृष्ण को निहार रही हैं। इस मौके पर अक्षरा सिंह ने पीले रंग का प्यारा सा सूट पहना है और माथे पर चंदन लगा रखा है। फोटोज को पोस्ट कर एक्ट्रेस ने लिखा- नए साल की उमंग,कान्हा जी के संग..आरंभ है प्रचंड..नए साल में जीतेंगे हर जंग ।।श्री राधे।
View this post on Instagram
गदगद हुए फैंस
एक्ट्रेस को पोस्ट को देखकर फैंस भी गदगद हो रहे हैं और राधा नाम का जयकारा लगा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- अक्षरा जी आपको भगवान दुनिया की सारी खुशियां दे। एक दूसरे यूजर ने लिखा- जय श्री राम जय माता दी जय सियाराम हर हर महादेव। एक अन्य ने लिखा-नया साल मुबारक हो अक्षरा मैम, आप हमेशा खुश रहें, आप मेरी तरह लंबे समय तक जीवित रहें। काम की बात करें तो अक्षरा सिंह के बैक टू बैक गाने रिलीज हो रहे हैं,जिसमें गाल पर पप्पी, नया साल हैप्पी शामिल है।