newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

नए साल की उमंग..कान्हा जी के संग, साल को खास बनाने इस्कॉन टेंपल पहुंची अक्षरा सिंह

Akshara Singh new year special: एक्ट्रेस को पोस्ट को देखकर फैंस भी गदगद हो रहे हैं और राधा नाम का जयकारा लगा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- अक्षरा जी आपको भगवान दुनिया की सारी खुशियां दे। एक दूसरे यूजर ने लिखा- जय श्री राम जय माता दी जय सियाराम हर हर महादेव।

नई दिल्ली। भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह सोशल मीडिया क्वीन हैं। अक्षरा जहां भी जाती हैं उन्हें देखने भर के लिए लाखों लोगों की भीड़ जमा हो जाती है। एक्ट्रेस पर 6.7 मिलियन लोग प्यार बरसाते हैं और उनकी तारीफ करने से पीछे नहीं हटते हैं। एक्ट्रेस फिलहाल नए साल के साथ नए अवसरों की तलाश कर रही हैं और अभी से 2025 की चुनौतियों से लड़ने के लिए भी तैयार हैं। इसी के साथ एक्ट्रेस राधा-कृष्ण का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंची हैं। तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने भगवान से क्या-क्या मांगा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara singh (@singhakshara)


इस्कॉन मंदिर पहुंची अक्षरा सिंह

अक्षरा सिंह ने सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा पोस्ट डाला है जिसमें वो प्रभु राधा-कृष्ण के मंदिर में दिख रही हैं। एक्ट्रेस के साथ भोजपुरी की जानी मानी सिंगर स्वाति मिश्रा भी दिख रही हैं। दोनों अगर साथ हैं तो कुछ बड़ा ही होने वाला है। फोटोज में एक्ट्रेस इस्कॉन मंदिर पहुंची है और राधा-कृष्ण को निहार रही हैं। इस मौके पर अक्षरा सिंह ने पीले रंग का प्यारा सा सूट पहना है और माथे पर चंदन लगा रखा है। फोटोज को पोस्ट कर एक्ट्रेस ने लिखा- नए साल की उमंग,कान्हा जी के संग..आरंभ है प्रचंड..नए साल में जीतेंगे हर जंग ।।श्री राधे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara singh (@singhakshara)


गदगद हुए फैंस

एक्ट्रेस को पोस्ट को देखकर फैंस भी गदगद हो रहे हैं और राधा नाम का जयकारा लगा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- अक्षरा जी आपको भगवान दुनिया की सारी खुशियां दे। एक दूसरे यूजर ने लिखा- जय श्री राम जय माता दी जय सियाराम हर हर महादेव। एक अन्य ने लिखा-नया साल मुबारक हो अक्षरा मैम, आप हमेशा खुश रहें, आप मेरी तरह लंबे समय तक जीवित रहें। काम की बात करें तो अक्षरा सिंह के बैक टू बैक गाने रिलीज हो रहे हैं,जिसमें गाल पर पप्पी, नया साल हैप्पी शामिल है।