नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीवार प्रवेश वर्मा को चुनाव से पहले एक डर सता रहा है। अपने इस डर के बारे में खुद प्रवेश वर्मा ने बताया। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल कहीं इस सीट को छोड़कर भाग न जाएं, मुझे केवल इस एक बात का डर है। नई दिल्ली विधानसभा के लोगों ने तीन बार अरविंद केजरीवाल को जिताया है। उन्हें अपने कामों का हिसाब देना पड़ेगा। केजरीवाल ने 11 सालों में यहां 11 काम नहीं किए। उन्होंने यहां की जनता को तीन-तीन बार ठगा है।
दिल्ली: नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने कहा “मुझे केवल इस बात का डर है कि अरविंद केजरीवाल यह सीट छोड़कर न भागें। यहां के लोगों ने तीन बार उन्हें जिताया है। उन्हें अपने कामों का हिसाब देना पड़ेगा…।” pic.twitter.com/mQtGjhuXT8
— IANS Hindi (@IANSKhabar) January 4, 2025
प्रवेश वर्मा ने कहा कि मैं नई दिल्ली की जनता को केजरीवाल का शीशमहल दिखाने के लिए ले जाना चाहता हूं। इसके लिए मैं दिल्ली सीएम आतिशी को पत्र लिख रहा हूं कि एक बार शीशमहल को खोल दीजिए ताकि नई दिल्ली की जनता देख सके कि कैसे उनके टैक्स के पैसों को एक व्यक्ति ने अपनी अय्याशी के लिए खर्च किया। यह जनता को देखना चाहिए कि उनका विधायक, उनका मुख्यमंत्री कैसा था।
दिल्ली: नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा को आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मैदान में उतारा गया है।
भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने कहा “मैं पार्टी लीडरशिप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा… pic.twitter.com/45HLYZVZrg
— IANS Hindi (@IANSKhabar) January 4, 2025
बीजेपी उम्मीदवार बोले, अरविंद केजरीवाल कितना झूठ बोलते हैं, यहां के लोगों के बिजली बिल माफ नहीं कर पाए, साफ पानी नहीं दे पाए, यमुना को मैला कर दिया। यहां की हवा को प्रदूषित कर दिया, पहले वो खुद खांसते थे अब उनकी खांसी तो ठीक हो गई लेकिन पूरी दिल्ली खांस रही है। दिल्ली में शराब की एक बोतल के बदले एक बोतल फ्री दे दी। मोहल्ला क्लीनिक को लेकर उन्होंने झूठा प्रचार किया लेकिन अब दिल्ली की जनता उनका सारा झूठ समझ चुकी है कि वो केजरीवाल कितने बड़े ठग हैं, इसलिए इस बार उनकी ठगी नहीं चलने वाली है।
दिल्ली: नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने कहा “वह(अरविंद केजरीवाल) कितना झूठ बोलते हैं। बिजली बिल माफ नहीं कर पाए,साफ पानी नहीं दे पाए। यमुना को मेला कर दिया हवा को प्रदूषित कर दिया। शराब के ठेके खोल दिए…।” pic.twitter.com/oCXB54wiAo
— IANS Hindi (@IANSKhabar) January 4, 2025
प्रवेश वर्मा ने कहा कि मैं अपनी पार्टी बीजेपी की लीडरशिप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझ पर भरोसा जताया और नई दिल्ली विधानसभा से टिकट दिया।