newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pravesh Sharma’s Sarcasm On Arvind Kejriwal : अरविंद केजरीवाल कहीं सीट छोड़कर भाग ना जाएं, बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश शर्मा को सता रहा डर

Pravesh Sharma’s Sarcasm On Arvind Kejriwal : प्रवेश वर्मा बोले, नई दिल्ली विधानसभा के लोगों ने तीन बार अरविंद केजरीवाल को जिताया है। उन्हें अपने कामों का हिसाब देना पड़ेगा। उन्होंने कहा, मैं नई दिल्ली की जनता को केजरीवाल का शीशमहल दिखाने के लिए ले जाना चाहता हूं। ताकि लोग देख सकें कि कैसे उनके टैक्स के पैसों को एक व्यक्ति ने अपनी अय्याशी के लिए खर्च किया।

नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीवार प्रवेश वर्मा को चुनाव से पहले एक डर सता रहा है। अपने इस डर के बारे में खुद प्रवेश वर्मा ने बताया। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल कहीं इस सीट को छोड़कर भाग न जाएं, मुझे केवल इस एक बात का डर है। नई दिल्ली विधानसभा के लोगों ने तीन बार अरविंद केजरीवाल को जिताया है। उन्हें अपने कामों का हिसाब देना पड़ेगा। केजरीवाल ने 11 सालों में यहां 11 काम नहीं किए। उन्होंने यहां की जनता को तीन-तीन बार ठगा है।

प्रवेश वर्मा ने कहा कि मैं नई दिल्ली की जनता को केजरीवाल का शीशमहल दिखाने के लिए ले जाना चाहता हूं। इसके लिए मैं दिल्ली सीएम आतिशी को पत्र लिख रहा हूं कि एक बार शीशमहल को खोल दीजिए ताकि नई दिल्ली की जनता देख सके कि कैसे उनके टैक्स के पैसों को एक व्यक्ति ने अपनी अय्याशी के लिए खर्च किया। यह जनता को देखना चाहिए कि उनका विधायक, उनका मुख्यमंत्री कैसा था।

बीजेपी उम्मीदवार बोले, अरविंद केजरीवाल कितना झूठ बोलते हैं, यहां के लोगों के बिजली बिल माफ नहीं कर पाए, साफ पानी नहीं दे पाए, यमुना को मैला कर दिया। यहां की हवा को प्रदूषित कर दिया, पहले वो खुद खांसते थे अब उनकी खांसी तो ठीक हो गई लेकिन पूरी दिल्ली खांस रही है। दिल्ली में शराब की एक बोतल के बदले एक बोतल फ्री दे दी। मोहल्ला क्लीनिक को लेकर उन्होंने झूठा प्रचार किया लेकिन अब दिल्ली की जनता उनका सारा झूठ समझ चुकी है कि वो केजरीवाल कितने बड़े ठग हैं, इसलिए इस बार उनकी ठगी नहीं चलने वाली है।

प्रवेश वर्मा ने कहा कि मैं अपनी पार्टी बीजेपी की लीडरशिप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझ पर भरोसा जताया और नई दिल्ली विधानसभा से टिकट दिया।