
नई दिल्ली। अक्षरा सिंह भोजपुरी जगत की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में शुमार हैं। एक्ट्रेस के लाखों चाहने वाले हैं। हर उम्र के लोगों में अक्षरा सिंह के लिए खासी दीवानगी देखने को मिलती है। अक्षरा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। अक्षरा को इंस्टाग्राम पर 6.4 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। अक्षरा भी अपने फैंस के साथ जुड़े रहने के लिए रेगुलर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। अब इसी कड़ी में अक्षरा ने मदर्स डे के मौके पर अपनी मां के लिए स्पेशल पोस्ट किया है। तो चलिए जानते हैं विस्तार से।
View this post on Instagram
अक्षरा सिंह का पोस्ट
अक्षरा सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। अक्षरा ने जो फोटोज शेयर किया है उनमें एक्ट्रेस अपनी मां नीलिमा सिंह के साथ नजर आ रही हैं। अक्षरा ने ये फोटोज मदर्स डे के मौके पर शेयर की थी। फोटोज में अक्षरा अपनी मां के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं।
View this post on Instagram
अक्षरा का कैप्शन
अक्षरा सिंह ने इन फोटोज को शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है। अक्षरा ने कैप्शन में लिखा है- ”माँ की तरह कोई और ख़्याल रख सके ये सिर्फ़ ख़्याल ही हो सकता है। सभी माओं को हैप्पी मदर्स डे, सभी जननी को नमन।”
View this post on Instagram
बता दें कि अक्षरा ने इससे पहले अपने पिता के साथ एक फनी रील वीडियो भी शेयर की थी, जिसे फैंस ने बेहद पसंद किया था। अब एक्ट्रेस की इन फोटोज पर भी उनके फैंस जमकर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं। हाल ही में अक्षरा कानपुर में बीजेपी प्रत्याशी रमेश अवस्थी के लिए चुनाव प्रचार करने भी पहुंची थी, जहां मोनालिसा ने भी एक्ट्रेस का इस चुनाव प्रचार में साथ दिया था।