newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कॉमेडी का प्लेट बोल कर एक्शन का Full course meal परोस गए अक्षय और टाइगर, फैंस को बेस्वाद लगा टीजर

Bade Miyan Chote Miyan Teaser: ”बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan)” में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का निर्माण वासु भगनानी की पूजा एंटरटेनमेंट के तले किया जा रहा है, जबकि डायरेक्शन का जिम्मा अली अब्बास जफ़र ने संभाला है। फिल्म की पटकथा भी अली अब्बास जफर ने आदित्य बासु के साथ मिलकर लिखी है। लेकिन फिल्म का टीजर दर्शकों को कुछ खास रास नहीं आ रहा…

नई दिल्ली। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार कहे जाने वाले अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की मच अवेटेड फिल्म ”बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan)” का टीजर आज फाइनली रिलीज कर दिया गया है। ”बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan)” में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का निर्माण वासु भगनानी की पूजा एंटरटेनमेंट के तले किया जा रहा है, जबकि डायरेक्शन का जिम्मा अली अब्बास जफ़र ने संभाला है। फिल्म की पटकथा भी अली अब्बास जफर ने आदित्य बासु के साथ मिलकर लिखी है। लेकिन फिल्म का टीजर दर्शकों को कुछ खास रास नहीं आ रहा तो चलिए जानते हैं क्या है फिल्म का टीजर?

”बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan)” का नाम सुनते ही हमारे जेहन में साल 1998 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन और गोविंदा की शानदार कॉमेडी फिल्म ”बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan)” का ख्याल आता है। लेकिन अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की इस ”बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan)” का कॉमेडी से दूर-दूर तक कोई नाता-रिश्ता नजर नहीं आता है। फिल्म के टीजर से ये साफ़ हो गया है कि अक्षय और टाइगर की ये जोड़ी ”बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan)” के जरिये दर्शको के लिए एक्शन का फुल मील कोर्स लेकर आ रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

जी हां, ”बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan)” के टीजर में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) धुआंधार एक्शन करते नजर आ रहे हैं। फिल्म का कॉन्सेप्ट भी बीते सालों आई फिल्म पठान, वार, टाइगर 3 जैसी फिल्मों से काफी मेल खाता है, जिसमें हिंदुस्तान पर दुश्मनों की बुरी नजर रहती है। दुश्मन हिंदुस्तान को तबाह करना चाहते हैं और इन दुश्मन को सबक सिखाने हिंदुस्तानी फोर्स के दो घातक सोल्जर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ सामने आते हैं। धुंआधार एक्शन, हेलीकॉप्टर से स्टंटबाजी और देशभक्ति से सराबोर वन लाइनर मारते अक्षय और टाइगर अकेले ही इन खतरनाक दुश्मनों को खत्म करने का मद्दा रखते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

इसी तरह का कांसेप्ट आप पठान, वार, टाइगर 3 जैसी फिल्मों में भी देख चुके हैं। अभी आने वाली 25 जनवरी को ऋतिक रोशन की ”फाइटर” भी आपको इसी तरह के एक्शन के इर्द-गिर्द घूमती दिखने वाली है। हालांकि फाइटर को फिर भी इन फिल्मों से इतर माना जा सकता है क्योंकि ये फिल्म भारतीय सेना के द्वारा किये गए बालाकोट एयर स्ट्राइक से इंस्पायर्ड है। लेकिन इसमें भी बॉलीवुडिया मसाला उसी तरह का है जिस तरह की फिल्मों की बात हम कर रहे हैं। अब बार-बार एक ही तरह की फिल्म देखकर दर्शकों का बोर होना तो लाजिमी था, बस फिर क्या था अक्षय कुमार की ”बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan)” को फैंस ने आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया।

एक यूजर ने लिखा- ”ईमानदारी से कहूं कुछ खास नहीं लगा, कॉमेडी की उम्मीद की थी एक्शन दिखा रहे हैं” एक अन्य यूजर ने लिखा- ”पुरानी वाली देखनी पड़ेगी कॉमेडी के लिए” इसी तरह से फैंस टीजर देखने के बाद रिएक्ट करते नजर आ रहे हैं। बहरहाल, आपको बता दें कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की ”बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan)” इसी साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी।