newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Akshay Kumar: अक्षय कुमार ने खोल दी परिणीति-राघव की शादी की पोल!, पोस्ट के जरिए दिया बड़ा हिंट

Akshay Kumar: दरअसल अक्षय कुमार का 9  सितंबर को जन्मदिन था और इस मौके पर परिणीति चोपड़ा ने अपने केसरी को-स्टार को बधाई दी। उन्होंने फिल्म के सेट की मस्ती भरी फोटो पोस्ट कर लिखा-ओजी एंटरटेनर @अक्षयकुमार को जन्मदिन की शुभकामनाएं

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की बॉन्डिंग बेहद खास है और दोनों ने कई फिल्मों में भी साथ काम किया है।अब दोनों एक बार फिर मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू में दिखने वाले हैं, जिसका टीजर सामने आ चुका है। फिल्म के अलावा परिणीति आप नेता राघव से अपनी शादी को लेकर भी सुर्खियां बटोर रही हैं। मई में सगाई करने के बाद अब कपल सितंबर में शादी करने वाले हैं। दोनों के रिसेप्शन का कार्ड भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।अब कपल के कंफर्म करने से पहले ही अक्षय कुमार ने दोनों की शादी को लेकर बड़ा हिंट दिया है। तो चलिए जानते हैं कि वो क्या है।

akshaye kumar

परिणीति की शादी में जाने के लिए एक्साइटेड हैं अक्की

दरअसल अक्षय कुमार का 9  सितंबर को जन्मदिन था और इस मौके पर परिणीति चोपड़ा ने अपने केसरी को-स्टार को बधाई दी। उन्होंने फिल्म के सेट की मस्ती भरी फोटो पोस्ट कर लिखा-ओजी एंटरटेनर @अक्षयकुमार को जन्मदिन की शुभकामनाएं! अब एक्टर ने परिणीति को जवाब देते हुए पोस्ट किया है। एक्टर ने उसी पोस्ट पर लिखा है-धन्यवाद परी, अब जल्द ही आपके ‘जलसा’ का इंतजार है..। एक्टर परिणीति की शादी के जलसे का  बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)


सितंबर में होगी कपल की शादी

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राघव और परिणीति की शादी की 24 सितंबर को होने वाली है, हालांकि कपल की तरफ से कुछ भी कंफर्म नहीं किया गया है। हालांकि सोशल मीडिया पर कपल की रिसेप्शन पार्टी का कार्ड जरूर सामने आ गया है।  30 सितंबर को चंडीगढ़ में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा का रिसेप्शन रखा गया है,जिसमें राजनीति से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स का आना होगा। काम की बात करें तो एक्ट्रेस परिणीति मिशन रानीगंज में दिखने वाली है। फिल्म की कहानी खनन इंजीनियर जसवंत सिंह गिल के वास्तविक जीवन की कहानी पर आधारित है। जिन्होंने 1989 में रानीगंज कोलफील्ड में फंसे खनन मजदूरों को बचाया था।