newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

संगीत प्रेमियों को हमेशा कुछ अलग देने की कोशिश रही है : दलेर मेहंदी

जाने-माने गायक दलेर मेहंदी (Daler Mehndi) ने अपने एक और जबरदस्त गाने के साथ अपनी वापसी की है, जिसका नाम ‘इश्क नचावे’ है। उनका कहना है कि उनकी कोशिश हमेशा संगीत प्रेमियों को कुछ अलग अनुभव कराने की रही है।

मुंबई। जाने-माने गायक दलेर मेहंदी ने अपने एक और जबरदस्त गाने के साथ अपनी वापसी की है, जिसका नाम ‘इश्क नचावे’ है। उनका कहना है कि उनकी कोशिश हमेशा संगीत प्रेमियों को कुछ अलग अनुभव कराने की रही है। दलेर मेहंदी कहते हैं, “‘इश्क नचावे’ एक बहुत ही जबरदस्त गाना है, जिस पर आपके कदम जरूर थिरकेंगे। मैंने संगीत प्रेमियों को हमेशा कुछ अलग और अनोखा अनुभव दिलाने का प्रयास किया है और अपने इस नए गाने के साथ भी अपनी इसी कोशिश को मैंने जारी रखा है।”

‘इश्क नचावे’ को दलेर ने ही गाया है, उन्होंने खुद ही इसे लिखा है और कम्पोज भी किया है। 21 जनवरी, 2021 को यह गाना रिलीज किया जाएगा।

दलेर मेहंदी ‘बोलो तारा तारा’, ‘तुनक तुनक तुन’, ‘हो जाएगी बल्ले बल्ले’ और ‘दंगल’ जैसे कई बेहतरीन गानों के लिए मशहूर हैं।

Daler Mehndi

इस गाने ने स्वतंत्र म्यूजिक की श्रेणी में इरॉस नाओ म्यूजिक में कदम रखा है।

इसके पहले दलेर मेंहदी ने Chalang फिल्म में ‘ले छलांग’ में दी थी अपनी आवाज

राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और नुसरत भरूचा (Nusrat Bharucha) की फिल्म छलांग (Chalang) का टाइटल ट्रैक ‘ले छलांग’ गाना दलेर मेंहदी ने गाया था। इस गाने को राजकुमार राव, नुसरत भरूचा और जीशान अयूब पर फिल्माया गया था।

chhalaang movie

इससे पहले फिल्म के दो गाने रिलीज हो चुके थे। दोनों ही गाने दर्शकों को काफी पसंद आए थे। वह गाने- ‘केयर नी करदा’ और ‘तेरी चूड़ियां’।फैंस को फिल्म के गाने काफी भा रहे थे।

दलेर मेहंदी की आवाज में यह गाना दमदार लगा था। दलेर मेंहदी ने इसे पूरे जुनून और एनर्जी के साथ गाया था। इन गाने को लव रंजन ने लिखा और इसे कम्पोज किया था मशहूर म्यूजिक कम्पोनजर हितेश सोनिक ने।

अमेजन प्राईम विडियो की फिल्म ‘छलांग’ हंसल मेहता द्वारा निर्देशित थी। इस फिल्म में एक्टर राजकुमार राव और एक्ट्रेस नुसरत भरुचा मुख्य भूमिकाओं में थे और अजय देवगन, लव रंजन, जिशान आयूब, सतीश कौशिक, सौरभ शुक्ला, इला, जतिन सरना अहम किरदार निभाया था।

chhalaang movie

13 नवंबर 2020 को हुई थी रिलीज

यह फिल्म बाल दिवस की पूर्व संध्या पर रिलीज हुई थी। छलांग 13 नवंबर को इस दिवाली पर अमेजन प्राईम पर द ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के त्यौहार विशेष में रिलीज हुई।