newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ami Trivedi: अमी त्रिवेदी का जन्मदिन आज, जिसे ऑफर हुआ था रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ का रोल

Ami Trivedi: जो गुजराती नाटकों में बीस से ज्यादा वर्षो तक कार्यरत रहे। उनके छोटे भाई करण त्रिवेदी भी थिएटर कलाकार हैं और डबिंग संवाद भी करते हैं।

नई दिल्ली। टीवी एक्ट्रेस अमी त्रिवेदी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा हैं, अदाकारा आज यानी 15 जुलाई को अपना जन्मदिन सेलीब्रेट कर रही है। एक्ट्रेस ने कई सालों तक गुजराती थिएटर किया। कई हिंदी नाटक सीरीज में भी काम किया। उनके पिता जाने माने थिएटर कलाकार थे। उनके पिता का नाम तुषार त्रिवेदी था, जो गुजराती नाटकों में बीस से ज्यादा वर्षो तक कार्यरत रहे। उनके छोटे भाई करण त्रिवेदी भी थिएटर कलाकार हैं और डबिंग संवाद भी करते हैं। अमी ने अपने एक्टिंग से टीवी की जगत में अपना नाम कमाया और उनकी एक्टिंग को उनके फैंस काफी पसंद करते है।

अमी का वर्कफ्रंट

अमी के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन्हें मुख्य तौर पर ‘किट्टू’ की भूमिका के लिए जाना जाता है, जो उन्होंने ‘किट्टू सब जानती है’ में निभाया था। अमी त्रिवेदी को ‘कोकिला’ के नाम से भी जाना जाता है, जिसकी भूमिका उन्होंने कॉमेडी शो ‘पापड़ पोल में निभाई थी।

अनुपमा के लिए चुनी गई थी अमी

दिलचस्प बात यह है कि अमी को बहुत से सीरियल के लिए अप्रोच किया गया था। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से पहले अनुपमा के लिए अमी को चुना गया था। जी हां, अमी त्रिवेदी और रूपाली गांगुली के बीच मुख्य भूमिका निभाने के लिए कड़ा कॉम्पटिशन था। सूत्रों के मुताबिक राजन शाही अनुपमा के लिए अमी के मॉक शूट से काफी प्रभावित थे। तब राजन शाही ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में लीप के बाद नए किरदारों के लिए कास्टिंग की गई, तो अमी को हर्षद की मां के किरदार की पेशकश की गई और भूमिका के लिए कोई ऑडिशन नहीं लिया गया था। खबरें आ रही थी कि अमी त्रिवेदी कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दिशा वकानी को रिप्लेस करेंगी। इस संबंध में जब अमी त्रिवेदी से बात की गई थी तो उन्होंने कहा कि अभी तक मेकर्स ने उन्हें ‘दयाबेन’ के रोल के लिए अप्रोच नहीं किया है।