newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Year Ender 2021: इस साल OTT पर TV के इन कलाकारों ने रखा कदम, एक्टिंग से जीता लोगों का दिल

Year Ender 2021: टीवी की एक और पॉपुलर अभिनेत्री आमना शरीफ भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपनी शुरूआत कर चुकी हैं। अमाना क्राइम ड्रामा वेब सीरीज ‘डैमेज्ड’ के तीसरे सीजन में दिखाई दी इसके साथ ही उन्होंने नेटफ्लिक्स के ‘डिकपल्ड’ में भी काम किया है।

नई दिल्ली। साल 2021 लगभग खत्म हो गया है साथ ही नए साल के जश्न की तैयारियां भी शुरू हो गई है। बाजारों में भी नए साल के जश्न के लिए सामान सज गए हैं। भले ही ये साल 2021 कोरोना के कारण उतना अच्छा न गया हो ऐसे में लोग उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाला साल सभी के लिए खुशियां लेकर आए। इस कोरोना महामारी के कारण कई परिवारों ने अपनों को खोया तो वहीं, कुछ ऐसे भी मामले सामने आए जिनका पूरा व्यपार ही वायरस के कारण चौपट हुआ। कोरोना का असर स्कूल, कॉलेज, कंपनियाों और सिनेमाघर सभी पर देखने को मिला। ऐसे में जहां बच्चों की पढ़ाई के लिए ऑनलाइन क्लास का तरीका अपनाया गया तो वहीं, OTT ने सिनेमाघरों की जगह ली। OTT ने लॉकडाउन में लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। इस साल कई ऐसे कलाकार भी हैं जिन्होंने OTT की इस बढ़ती लोकप्रियता के कारण उसका रूख किया। तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ही कलाकारों के बारे में जिन्होंने 2021 में OTT पर कदम रखा…

rashmi-desai

टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने अपने करियर में कई हिट सीरियल दिए हैं। टीवी के बाद इस साल एक्ट्रेस रश्मि देसाई वेब सीरीज ‘तंदूर’ में नजर आईं। इस शो में देसाई के साथ ‘इनसाइड एज’ फेम अभिनेता तनुज विरवानी नजर आए थे। ये वेब सीरीज का उल्लू एप पर प्रीमियर हुआ था।

siddharth shukla

इस साल सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया। ‘बिग बॉस’ की ट्रॉफी अपने नाम करने के बाद सिद्धार्थ ने वेब सीरीज ‘ब्रोकेन बट ब्यूटीफुल 3’ में काम किया जो कि ऑल्ट बालाजी एप पर स्ट्रीम किया गया।

Sunil Grover

सुनील ग्रोवर भी टीवी के बाद फिल्मों में नजर आ चुके हैं। इस साल उन्हें भी वेब सीरीज तांडव से OTT में कदम रखा। सुनील ग्रे शेड के किरदार में नजर आए थे।

‘बालिका वधू’ फेम अविका कौर इस साल जी5 की ओरिजनल तेलुगू फिल्म ‘नेट’ में दिखाई दी। अविका की इस फिल्म का निर्देशन भार्गव मचरला ने किया है इस वक्त वो साउथ फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं।

avana

टीवी की एक और पॉपुलर अभिनेत्री आमना शरीफ भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपनी शुरूआत कर चुकी हैं। अमाना क्राइम ड्रामा वेब सीरीज ‘डैमेज्ड’ के तीसरे सीजन में दिखाई दी इसके साथ ही उन्होंने नेटफ्लिक्स के ‘डिकपल्ड’ में भी काम किया है।