नई दिल्ली। साल 2025 पूरे देश के लिए खास होने वाला है क्योंकि 13 जनवरी 2025 से महाकुंभ का आरंभ होने वाला है। ऐसा मौका हर 12 साल के इंतजार के बाद आता है। इस बार महाकुंभ उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगने वाला है और पूरा प्रशासन महाकुंभ को सफल बनाने में लगा है क्योंकि देश का हर नागरिक यहां आने की इच्छा रखता है.. इसी बीच भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे भी महाकुंभ का इंतजार नहीं कर पा रही हैं..और अपनी इच्छा व्यक्त की है..तो चलिए जानते हैं कि उन्होंने क्या पोस्ट किया है।
12 साल में एक बार लगता है महाकुंभ
आम्रपाली ने अपनी इंस्टा स्टोरी पोस्ट की है और महाकुंभ जाने की इच्छा जाहिर की है। वीडियो में महाकुंभ के अद्भुत दृश्यों को दिखाया गया है और सनातन धर्म की श्रेष्ठता दिखाई गई है। वीडियो पर एक्ट्रेस ने लिखा है- अब इंतजार नहीं हो पा रहा है। आम्रपाली महाकुंभ जाना चाहती हैं लेकिन अब उनसे कुछ दिन का इंतजार भी नहीं हो रहा है।खैर आम्रपाली क्या हर कोई कुंभ में जाने के लिए तरस रहा है क्योंकि ऐसा मौका 12 साल बाद जो आया है।
View this post on Instagram
महाकुंभ जाना चाहती हैं आम्रपाली दुबे
बता दें कि महाकुंभ में सतानत धर्म को ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए लाखों साधु-संत शामिल होने वाले हैं। नागा साधुओं को लेकर लोगों में काफी रुचि देखने को मिल रही है। काम की बात करें तो पिछला साल आम्रपाली के बहुत अच्छा रहा है क्योंकि उन्हें एक नहीं बल्कि दो अवार्ड से नवाजा गया है। एक्ट्रेस को भोजपुरी सिने अवॉर्ड में बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला है। वहीं इस साल एक्ट्रेस की फिल्म रोजा, सुपरस्टार बहू और सीआईडी बहू रिलीज होने वाली है। अभी तक फिल्म के पोस्ट सामने नहीं आए हैं कि लेकिन फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी हैं।