newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Animal Twitter Reaction: वन मैन शो और अनस्टॉपेबल हैं रणबीर कपूर, यूजर्स के सिर चढ़कर बोल रहा एनिमल का जादू

Animal Twitter Reaction: एक यूजर ने लिखा- हर फ्रेम रॉ बोल्ड इंटेंस है जो भावनात्मक रूप से मार्मिक है और सचमुच रोंगटे खड़े कर देने वाला है, पता नहीं आखिरी फिल्म कब इतनी ऊंचाई पर पहुंची थी….धन्यवाद रणबीर और संदीप रेड्डी वांगा… लीक से हटकर ऐसी फिल्म बनाने के लिए।

नई दिल्ली। आज रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और फिल्म का क्रेज थिएटर से लेकर सोशल  मीडिया तक पर देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर ही छाए हैं…और हर कोई फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता रहा है। फिल्म के क्रेज के देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म पहले दिन धमाकेदार कमाई करने में कामयाब होगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म पहले दिन 100 करोड़ तक का बिजनेस कर सकती हैं। खैर सोशल मीडिया पर फैंस फिल्म देखकर काफी खुश हो  गए हैं और फिल्म की भरपूर तारीफ कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर तैर रहा एनिमल

सोशल मीडिया पर ब्लॉकबस्टर, वन मैन शो, अनस्टॉपेबल, सुपरस्टार जैसे शब्द तैर रहे हैं। इसके अलावा फिल्म के घातक सीन्स और भी सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। यूजर्स का कहना है कि फिल्म में जितना एक्शन है, उससे कहीं ज्यादा इमोशन्स हैं। फिल्म में अपने पिता का प्यार पाने के लिए बच्चा किस हद तक गुजर जाता है, ये दिखाया गया है। हालांकि कुछ यूजर्स को फिल्म जरूरत से ज्यादा लंबी लगी लेकिन जिसने भी फिल्म को देखा है, वो उसकी तारीफ करने से पीछे नहीं हट रहा है।

यूजर्स को भा गई रणबीर की एक्टिंग

यूजर्स का कहना है कि फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि अभी तक रणबीर को सिर्फ रोमांटिक और चॉकलेटी ब्वॉय की इमेज में देखा गया है। इस फिल्म में रणबीर ने एक्टिंग के मामले में सबको पीछे छोड़ दिया है। यूजर्स को फिल्म में नया रणबीर देखने को मिला है।

एक्शन और इमोशन का कॉम्बिनेशन है फिल्म

एक यूजर ने लिखा- रणबीर ने न सिर्फ खुद को मात दी है, बल्कि एक्टिंग के मामले में अपना खुद का नया दायर भी हासिल किया है। एक दूसरे यूजर ने लिखा- अभी-अभी यह ब्लॉकबस्टर फिल्म खत्म हुई है। पहले 25 मिनट और रणबीर के मंत्रमुग्ध कर देने वाले प्रदर्शन ने सचमुच मुझे रोमांचित कर दिया, यह बहुत बड़ा होने वाला है..।

एक यूजर ने लिखा- हर फ्रेम रॉ बोल्ड इंटेंस है जो भावनात्मक रूप से मार्मिक है और सचमुच रोंगटे खड़े कर देने वाला है, पता नहीं आखिरी फिल्म कब इतनी ऊंचाई पर पहुंची थी….धन्यवाद रणबीर और संदीप रेड्डी वांगा… लीक से हटकर ऐसी फिल्म बनाने के लिए।