newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Vicky Kaushal: ”एनिमल” के साथ अपनी फिल्म ”सैम बहादुर” के क्लैश पर बोले विक्की कौशल, कहा- ”हम एक ही टीम… ”

Vicky Kaushal: विक्की कौशल की फिल्म जहां एक बायोपिक है, जिसमें वो सैम बहादुर की जीवनी को दर्शाते नजर आएंगे। तो वहीं रणबीर कपूर की मच अवेटेड फिल्म ”एनिमल” एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है। दोनों ही फ़िल्में आगामी शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

नई दिल्ली। आने वाले 1 दिसंबर यानी की शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड के दो फाइनेस्ट एक्टर्स विक्की कौशल और रणबीर कपूर की फिल्मों का क्लैश होने जा रहा है। विक्की कौशल की फिल्म जहां एक बायोपिक है, जिसमें वो सैम बहादुर की जीवनी को दर्शाते नजर आएंगे। तो वहीं रणबीर कपूर की मच अवेटेड फिल्म ”एनिमल” एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है। दोनों ही फ़िल्में आगामी शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फैंस के बीच दोनों ही फिल्मों के क्लैश को लेकर जबरदस्त एक्साइटमेंट देखी जा रही है और अब ऐसे में ”सैम बहादुर” और ”एनिमल” के क्लैश पर खुद विक्की कौशल ने रिएक्ट किया है। तो आइए जानते हैं इस मच अवेटेड क्लैश पर विक्की का रिएक्शन…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09)

हम एक ही टीम के लिए खेल रहे- विक्की

”सैम बहादुर” के प्रमोशन के दौरान इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में विक्की कौशल ने ”एनिमल” के साथ अपनी फिल्म ”सैम बहादुर” के क्लैश पर प्रतिक्रिया दी है। विक्की ने कहा कि- ”दोनों ही फ़िल्में अनिवार्य रूप से एक ही टीम ”हिंदी सिनेमा” पर आधारित थी।” आगे एक्टर ने कहा कि- ”जब दो सलामी बल्लेबाज क्रीज पर आते हैं तो आप यह नहीं कहेंगे कि दो बल्लेबाज एक-दूसरे से भिड़ रहे हैं, वे एक ही टीम के लिए खेल रहे हैं, इसलिए हम हिंदी सिनेमा के लिए खेल रहे हैं।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09)

आगे विक्की ने कहा कि- ”क्रिकेट की तरह, जहां एक खिलाड़ी बड़े हिट के लिए जा सकता है, जबकि दूसरा स्ट्राइक को बनाए रखने के लिए रणनीतिक रूप से सिंगल जमा करता है, दोनों दृष्टिकोण महत्वपूर्ण हैं। जब उनसे पूछा गया कि कौन सी फिल्म सीमाओं को पार करेगी और कौन सी सिंगल्स पर केंद्रित होगी, तो विक्की ने कहा, “दर्शक तय करेंगे।”

विक्की कौशल की ”सैम बहादुर”

बता दें कि विक्की कौशल की फिल्म ”सैम बहादुर” भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म में विक्की ने सैम मानेकशॉ की भूमिका निभाई है। मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के संदर्भ में घटित घटनाओं के इर्द-गिर्द बुनी गई है। सान्या मल्होत्रा ने इस फिल्म में सैम की पत्नी सिल्लू की भूमिका निभाई है। वहीं फातिमा सना शेख ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका को निभाया है।

रणबीर कपूर की ”एनिमल”

संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म ”एनिमल” एक पिता और पुत्र के बीच विषाक्त रिश्ते की जटिल परिस्थितियों पर प्रकाश डालती है। इस फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, तृप्ति डिमरी और बॉबी देओल अहम भूमिकाओं में हैं।