newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

“NO ANKIT NO BIGG BOSS”: बिग बॉस के घर से बाहर हुए अंकित गुप्ता, फैंस ने गुस्से में कहा- ‘बिग बॉस देखना बंद’

“NO ANKIT NO BIGG BOSS”: जहां बिग बॉस में घरवालों के वोट की वजह से अंकित घर से बाहर हो गए जिसके बाद से अंकित के फैंस में आक्रोश देखने को मिल रहा हैं और आज सुबह से ही नो अंकित नो बिग बॉस हैशटैग ट्रेंड कर रहा हैं। आइए बताते हैं पूरा मामला

नई दिल्ली। बिग बॉस में आए दिन एक ना एक बवाल देखने को मिलता हैं ये सारे बवाल हमें टास्क के बीच में ही देखने को मिलता है। हालांकि, असल झगड़ा तो तब दिखाई देता हैं जब नॉमिनेशन टास्क होता है और कंटेस्टेंट एक दूसरे को नॉमिनेट करते हैं। इसके बाद घर का माहौल एक अलग ही रूप ले लेता हैं। अब ऐसा ही कुछ हमें इस बार के टास्क में देखने को मिला जब सभी घर वालों ने प्रियंका और अंकित को टारगेट में लेकर उन दोनों को नॉमिनेट किया। जहां बिग बॉस में घरवालों के वोट की वजह से अंकित घर से बाहर हो गए जिसके बाद से अंकित के फैंस में आक्रोश देखने को मिल रहा हैं और आज सुबह से ही नो अंकित नो बिग बॉस हैशटैग ट्रेंड कर रहा हैं। आइए बताते हैं पूरा मामला-

अंकित हुए बेघर

दरअसल, बिग बॉस ने घर वालों से पूछा शो में किसका योगदान सबसे कम हैं जिसमें सभी घर वालों ने अंकित का नाम लिया और इसके बाद अंकित घर से बाहर हो गए हैं। इस बात से फैंस उनके बिग बॉस के फैसले से काफी नाखुश हैं और उनका कहना हैं कि जब बिग बॉस को सब अपने मन से करना हैं तो हम ऑडियन्स का बिग बॉस देखने का क्या फायदा। अब इस बात में कितनी सच्चाई हैं ये तो शुक्रवार का शो देखने के बाद ही पता चलेगा। हालांकि, अंकित जब से शो में आए हैं वह काफी कम बोलते हैं जिसके बाद से घर वालों को उनका शो में होना काफी खटकता हैं कि इतनी आगे तक वह कैसे आ गए। अब फैंस इस खबर के मिलने के बाद ऐसी प्रतिक्रिया दे रहे हैं-

Dee नाम के यूजर ने इस खबर पर कमेंट करते हुए लिखा क्या अंकित का योगदान विकास से कम हैं- 

वहीं प्रियंका और अंकित के फैन ने बिग बॉस को टीआरपी देने के लिए मना किया-

वहीं संस्कृति नाम की यूजर ने लिखा कि ये सब मंडली का किया हुआ हैं-

वहीं अमोली नाम की यूजर ने लिखा कि अंकित अपना टास्क में 100 प्रतिशत देते हैं-

वहीं एक अन्य यूजर ने गुस्से में बोला बस साजिद को रख लो-

वहीं मुस्कान नाम की यूजर ने लिखा नहीं ऐसा नहीं हो सकता-