newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

‘Mission Impossible’ सीरीज का हिस्सा बनने का गर्व है : मिशेल मोनाघन

अभिनेत्री मिशेल मोनाघन (Michelle Monaghan) ‘मिशन : इम्पॉसिबल’ (Mission Impossible) फ्रैंचाइजी का हिस्सा बनकर गर्वित हैं। सीरीज की तीन फिल्मों ‘मिशन : इम्पॉसिबल 3’, ‘मिशन : इम्पॉसिबल — घोस्ट प्रोटोकॉल’ और ‘मिशन : इम्पॉसिबल — घोस्ट प्रोटोकॉल’ में मिशेल ने जूलिया मीडे का किरदार निभाया है।

लॉस एंजेलिस। अभिनेत्री मिशेल मोनाघन (Michelle Monaghan) ‘मिशन : इम्पॉसिबल’ (Mission Impossible) फ्रैंचाइजी का हिस्सा बनकर गर्वित हैं। सीरीज की तीन फिल्मों ‘मिशन : इम्पॉसिबल 3’, ‘मिशन : इम्पॉसिबल — घोस्ट प्रोटोकॉल’ और ‘मिशन : इम्पॉसिबल — घोस्ट प्रोटोकॉल’ में मिशेल ने जूलिया मीडे का किरदार निभाया है, जो टॉम क्रूज द्वारा निभाए गए किरदार एथन हंट की पत्नी है।

mission impossible fallout

फीमेलफस्र्ट डॉट को डॉट यूके की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हेयूगायज को दिए एक साक्षात्कार में अभिनेत्री ने कहा है, “यह शुरू से लेकर अंत तक एक असाधारण सा अनुभव रहा है। फिलिप सीमौर हॉफमैन (‘मिशन : इम्पॉसिल 3’ में विरोधी चरित्र निभाने वाले दिवंगत अभिनेता) और टॉम के साथ मेरे पहले के कुछ सीन काफी इंटेस थे, जैसे कि ये देखने में लगते हैं। फिलिप एक गजब के कलाकार थे, उनमें कमाल की प्रतिभा थी। हम खुशकिस्मत हैं कि हमें उनके साथ काम करने का मौका मिला है।”

Michelle Monaghan3

फ्रैंचाइजी के प्रति अपने प्यार का जिक्र करते हुए अभिनेत्री ने कहा, “मैं तो इसकी फैन हो गई हूं और मुझे इस पर काम करने का गर्व भी है। टॉम एक शानदार अभिनेता और करीबी मित्र हैं। अगर वह आगे भी इसमें काम करना जारी रखेंगे, तो मुझे बिल्कुल भी हैरानी नहीं होगी क्योंकि उनमें इसकी काबिलियत है। वह दूसरों से काफी अलग हैं। वह आगे भी काम करना जारी रहेंगे और हम दर्शक के तौर पर उन्हें देखते रहेंगे।”

Michelle Monaghan2

क्रूज ‘मिशन : मिशन इम्पॉसिबल 7’ में अपने एथन हंट के किरदार में वापसी करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। महामारी के चलते इस फिल्म को टाल दिया गया था, जिसे अब 27 मई, 2022 को रिलीज किया जाएगा।