newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Dobaaraa: अनुराग कश्यप ने मोदी सरकार पर कसा तंज, बोले – डर लग रहा है और बॉयकॉट से फिल्म पर फ़र्क़ नहीं पड़ता

Dobaaraa: अनुराग कश्यप ने मोदी सरकार पर कसा तंज, बोले – डर लग रहा है और बॉयकॉट से फिल्म पर फ़र्क़ नहीं पड़ता अनुराग कश्यप ने अपनी फिल्म दोबारा के प्रमोशन के दौरान बॉयकॉट वालों पर तो निशाना साधा ही है इसके अलावा ऐसा लगता है उन्होंने इशारों इशारों में मौजूदा सरकार पर भी तंज कसा है। यहां हम इसी सिलसिले में बात करेंगे।

नई दिल्ली। अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) और तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की फिल्म दोबारा (Dobaaraa) 19 अगस्त को सिनेमाघर में लगने वाली है। अनुराग कश्यप लगातार फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। इसके अलावा कई बार उन्होंने फिल्म प्रमोशन के दौरान बॉयकॉट वालों पर तंज भी कसा है। एक इंटरव्यू के दौरान तो उन्होंने यहां तक कह दिया कि बॉयकॉट वाले उनकी फिल्म को भी बॉयकॉट करें। वो दोनों ही चाहते हैं उस बॉयकॉट (Boycott) लिस्ट में शामिल होना क्योंकि वो चाहते हैं की बॉयकॉट वाले उनकी फिल्म को बॉयकॉट करके दिखाओ। अनुराग कश्यप जिस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं वो स्पैनिश फिल्म मिराज (Mirage) का रीमेक है। यह एक हॉरर थ्रिलर (Horror-Thriller Movie) फिल्म है जिसमें टाइम ट्रेवल (Time-Travel) को दिखाया है। अनुराग कश्यप ने अपनी फिल्म दोबारा के प्रमोशन के दौरान बॉयकॉट वालों पर तो निशाना साधा ही है इसके अलावा ऐसा लगता है उन्होंने इशारों इशारों में मौजूदा सरकार पर भी तंज कसा है। यहां हम इसी सिलसिले में बात करेंगे।

फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप काफी समय से ट्वीटर पर सक्रिय नहीं दिख रहे हैं। जबकि इससे पहले वो कई दफा मौजूदा सरकार पर मुखर होकर तंज कसते थे। ऐसा बदलाव किसलिए है, यह तो अनुराग ही जानें। लेकिन हो सकता है, यह बदलाव इसलिए हो क्योंकि उनकी फिल्म आने वाली है। जो थिएटर में रिलीज़ होगी। तापसी पन्नू की भी पिछली फिल्म सिनेमाघर में बेहद कम कमाई कर सकी है और अब वो अपनी अन्य फिल्म के साथ सिनेमाघर में दिखने वाली हैं। तापसी और अनुराग अपनी दोनों ही फिल्मों को लेकर काफी उत्साहित हैं और उन्हें लगता है उनकी फिल्म को दर्शक खूब पसंद करने वाले हैं।

इसी बीच एक इंटरव्यू के दौरान अनुराग ने कहा,”मेन प्रॉब्लम ये है कि लोगों के पास पैसे नहीं हैं खर्च करने के। पनीर पर तो GST लगा हुआ है। खाने की चीज़ों पर आप GST लगा रहे हो। उससे डिस्ट्रैक्ट करने के लिए ये बॉयकॉट का गेम होता है। लोग फिल्म देखने तब जाते हैं जब उन्हें श्योरिटी है कि फिल्म अच्छी है या फिर वो सालों से उसका इंतजार कर रहे हैं।

इससे पहले अनुराग कश्यप ने फिल्मों के फ्लॉप होने का कारण, फिल्म की कहानी को खराब होना नहीं माना है। वो मानते हैं की हिंदी फिल्मों में कुछ गलत नहीं हो रहा है। सिर्फ कहानी जो बनाई जा रही है उससे फिल्म निर्माता डर महसूस कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें डराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस वक़्त देश में इकोनॉमिक स्लम चल रहा है। हमारे देश में लोगों को पता ही नहीं है कि देश में क्या दिक्क्त चल रही है। देश को आजाद हुए 75 साल हो गये लेकिन बॉलीवुड आज भी इंडिपेंडेंट नहीं है।

एक बार फिर से अनुराग ने चुपके से इशारा किया है कि मौजूदा दौर के कारण बॉलीवुड आजाद नहीं है, देश में डर का माहौल है और देश में खाने वाली चीज़ पर भी GST है। अनुराग कश्यप जो हमेशा से सरकार को कोसते आये हैं और कई बार ऐसे शब्दों का प्रयोग भी किया जो आपत्तिजनक हैं एक बार फिर सीधे तौर पर तो नहीं पर चुपके-चुपके निशाना साधते दिख रहे हैं।