newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Chath Pooja Song: अरविंद अकेला कल्लू का “दऊरा डगमगाई” गाना हुआ रिलीज, पत्नी के रूप में दिखीं अनीषा पांडे

Chath Pooja Song: इस समाज से जुड़े लोग भोजपुरी इंडस्ट्री में देखने को ज्यादा मिलते हैं ऐसे में हर साल की तरह इस साल भी भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड में छठ पूजा की रौनक देखने को मिल रही हैं। जहां इस इंजस्ट्री के सभी सिगर्स माता रानी के गानों में व्यस्त दिख रहे हैं। हर साल छठ पूजा में कोई ना कोई गाना इन सिगर्स द्वारा जरूर गाया जाता हैं। 

नई दिल्ली। हिंदुओं का महा- पर्व दिवाली आने ही वाली हैं लोग इसकी तैयारियों में जोरो- शोरो से लगे हुए हैं। दिवाली के ठीक 6 दिन बाद बिहारियों का महा-पर्व छठ पूजा होती है जो कि हर बिहारियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती हैं। इस छठ पूजा का इंतजार हर एक बिहारी करता हैं। बिहारी समाज ही एक ऐसा समाज है जो सूर्य के हर रूप की पूजा करता है फिर चाहे वो उगते सूर्य की पूजा करनी हो या डूबते सूर्य की। और इस समाज से जुड़े लोग भोजपुरी इंडस्ट्री में देखने को ज्यादा मिलते हैं ऐसे में हर साल की तरह इस साल भी भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड में छठ पूजा की रौनक देखने को मिल रही हैं। जहां इस इंडस्ट्री के सभी सिंगर्स माता रानी के गानों में व्यस्त दिख रहे हैं। हर साल छठ पूजा में कोई ना कोई गाना इन सिंगर्स द्वारा जरूर गाया जाता हैं।

“दऊरा डगमगाई” गाना हुआ रिलीज

हर साल की तरह इस साल भी स्टारों का छठ पर्व पिछले हफ्ते से शुरू हो गया हैं। ऐसे में रीजनल सिनेमा के स्टार सिंगर और अभिनेता अरविंद अकेला कल्लू के बारे में बात कर रहे हैं जिनका हाल ही में छठ पूजा का गाना “दऊरा डगमगाई” रिलीज हुआ हैं।  इस गाने में अरविंद के वाइफ के रूप में एक्ट्रेस अनीषा पांडे नजर आ रही हैं। जिन्होंने पीले कल की साड़ी पहनी हैं, और छठ पूजा करने के लिए एक्ट्रेस ने 16 श्रृंगार किया हुआ हैं। अनीषा इस गाने में बिल्कुल देसी अंदाज में दिखाई दे रही हैं। इसके साथ ही अनीषा ने नाक से सिंदूर लगाया है जो बिहारी समाज की परंपरा है कि वह किसी भी त्योहार में नाक से ही सिंदूर लगाती हैं। वहीं कल्लू के लुक की बात करें तो एक्टर ने भगवा रंग का कुर्ता पहना है और गले में पीले रंग की चुनरी डाल रखी हैं।

4 दिन का त्योहार हैं छठ पूजा

कल्लू का दऊरा डगमगाई गाना देश के पारंपरिक उत्सव की झलक दिखलाता हैं। जो कि हमारे संस्कृति का एक भाग हैं। गाने के लिरिक्स बॉस रामपुरी ने लिखे हैं और श्याम सुंदर द्वारा इस गाने को म्यूजिक दिया गया हैं। अगर इसके पर्व को लेकर बात करें तो ये त्योहार छठ पूजा 4 दिन का त्योहार हैं पहले दिन नहाय-खाए होता है दूसरे दिन खरना होता हैं। तीसरे दिन शाम का अरग दिया जाता है और चौथे दिन सुबह सूर्य उदय होने के समय अरग दिया जाता हैं।