newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Drugs Case: अर्जुन रामपाल पहुंचे एनसीबी दफ्तर, ड्रग्स मामले में हुई पूछताछ

फिल्म एक्टर अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) सोमवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के ऑफिस पहुंचे। जांच एजेंसी ने उन्हें 22 दिसंबर से पहले पूछताछ के लिए पेश होने के लिए कहा था। जिसके बाद जांच में सहयोग देने के लिए वो एनसीबी ऑफिस पहुंचे।

नई दिल्ली। फिल्म एक्टर अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) सोमवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के ऑफिस पहुंचे। जांच एजेंसी ने उन्हें 22 दिसंबर से पहले पूछताछ के लिए पेश होने के लिए कहा था। जिसके बाद जांच में सहयोग देने के लिए वो आज एनसीबी ऑफिस पहुंचे। जहां उनसे ड्रग्स मामले में पूछताछ हुई।

arjun rampal

इससे पहले, 13 नवंबर को एनसीबी ने उनसे सात घंटे पूछताछ की थी। रामपाल के घर से जब्त इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस की रिपोर्ट आने के बाद एजेंसी ने उन्हें तलब किया है। रामपाल के घर से कुछ प्रतिबंधित दवाएं मिली थीं। इसके अलावा उनके घर से कुछ मोबाइल फोन और लैपटॉप जब्त किए गए थे।

इससे पहले उनकी गर्लफैंड गैब्रिएला डेमेट्ररिएड्स से इसी मामले में पुछताछ हो चुकी है। इससे पहले एनसीबी ने उनके घर पर छापेमारी की थी, इस दौरान उनके घर से प्रतिबंधित दवाएं मिली थी।

arjun rampal

इसके अलावा अर्जुन रामपाल के एक दोस्त पॉल बार्टल को भी एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया। पॉल बार्टल ऑस्ट्रेलियन मूल के आर्किटेक है। वो न सिर्फ अर्जुन बल्कि गैब्रिएला के भाई के भी दोस्त हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों आज आमने-सामने बैठा कर पुछताछ की जाएगी।