newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Asha Bhosle Video: ‘फिल्म इंडस्ट्री का इतिहास सिर्फ मुझे मालूम है’, आशा भोसले ने किया ऐसा दावा, बॉलीवुड में मच सकता है बवाल

Asha Bhosle: मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिग्गज गायिका आशा भोसले ने कहा, ”अगर आज फिल्म इंडस्ट्रीज का इतिहास जो है। वो सिर्फ मुझे मालूम है। हर एक की लाइफ मालूम है। निर्देशक, प्रोड्यूसर, कलाकार, सिंगर सब को जानती हूं। मैं अगर बोलने बैठू तो 3-4 दिन लग जाएगे। इतनी कहानियां है। वो सब मेरे मन में आती है। मैं कुछ भूली नहीं हूं। इस फिल्म लाइन की मैं आखिरी मुगल हूं।”

नई दिल्ली। दिग्गज गायिका आशा भोसले (Asha Bhosle) बॉलीवुड जगत में कई सुपरहिट गाने दे चुकी है। कई हिट गाने गाकर वो लोगों के दिलों पर अपनी अनोखी छाप छोड़ चुकी है। देशभर में उनकी गायिका का हर कोई कायल है। लेकिन इसी बीच आशा भोसले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को लेकर ऐसा दावा कर दिया है कि अब बॉलीवुड जगत में खलबली मच सकती है। दरअसल आशा भोसले ने कहा कि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री के हर एक के बारे में अच्छे से पता है, चाहे वो कलाकार, सिंगर हो या निर्देशक-निर्माता। इतना ही नहीं आशा भोसले ने खुद को फिल्म इंडस्ट्री का आखिरी मुगल तक कह डाला।आशा भोसले दुबई में अपना 90वां लाइव कॉन्सर्ट करने जा रही हैं। इसी दौरान मुंबई में मीडिया से बात करते हुए ये बयान दिया है। बता दें कि बॉलीवुड इंडस्ट्रीज को लेकर आए दिन कोई ना कोई एक्ट्रेस सनसनीखेज खुलासे करती रहती है। इसके अलावा नेपोटिज्म और ड्रग्स केस को लेकर सितारों के नाम सामने आते रहते है।

इस बीच अब मशहूर सिंगर आशा भोसले ने अपने बयान से बॉलीवुड को लेकर बड़ा बयान दिया है। मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिग्गज गायिका आशा भोसले ने कहा, ”अगर आज फिल्म इंडस्ट्रीज का इतिहास जो है। वो सिर्फ मुझे मालूम है। हर एक की लाइफ मालूम है। निर्देशक, प्रोड्यूसर, कलाकार, सिंगर सब को जानती हूं। मैं अगर बोलने बैठू तो 3-4 दिन लग जाएगे। इतनी कहानियां है। वो सब मेरे मन में आती है। मैं कुछ भूली नहीं हूं। इस फिल्म लाइन की मैं आखिरी मुगल हूं।”

वहीं अब उनके इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। इसके अलावा उनके बयान के कई मायने निकाले जा रहे है। माना जा रहा है कि आशा भोसले को फिल्म इंडस्ट्री का कोई बड़ा काला सच पता है। लेकिन उनका निशाना किस पर था इसका उन्होंने कोई साफ इशारा नहीं दिया है।