newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ashram-3: बाबा निराला की आश्रम-3 ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 32 घंटों में 100 मिलियन बार देखी गई सीरीज

Ashram-3: बता दें कि पहले दो सीजन्स को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लगभग 160M बार देखा गया था। हालांकि तीसरे सीजन ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। तीसरे सीजन का ट्रेलर तो रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया था। ट्रेलर ने  रिलीज के साथ ही YouTube पर नंबर वन की पोजीशन ले ली थी

नई दिल्ली। बाबा निराला…जप नाम जैसे शब्द सबकी जुबान पर हैं। हर तरफ आश्रम-3 के चर्चे हो रहे हैं। सीरीज के पहले दो पार्ट को भी फैंस का भरपूर प्यार मिला था। अब तीसरा पार्ट भी फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहा है। इस बात का सबूत है सीजन का व्यूवरशिप। इस बार मात्र 32 घंटों में ही सीरीज को 100 मिलियन बार देखा गया है। जिसके साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म MX Player ओटीटी की दुनिया में नंबर वन हो गया है। ये सीरीज भारतीय ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज बन गई है। ये खबर मेकर्स और फैंस दोनों के लिए बड़ी खुशखबरी है।

ओटीटी की दुनिया में नंबर वन हो गया MX Player

बता दें कि पहले दो सीजन्स को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लगभग 160M बार देखा गया था। हालांकि तीसरे सीजन ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। तीसरे सीजन का ट्रेलर तो रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया था। ट्रेलर ने  रिलीज के साथ ही YouTube पर नंबर वन की पोजीशन ले ली थी। फैंस को ट्रेलर भी काफी पसंद आया है। बता दें कि सीरीज 3 जून को ओटीटी पर रिलीज की गई थी और तब से लेकर अब तक सीरीज किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी हुई है। फैंस को बाबा निराला का अंदाज काफी पसंद आ रहा है। साथ ही नए किरदारों की एंट्री के बाद से शो का देखने का मजा दोगुना हो चुका है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bobby Deol (@iambobbydeol)

आश्रम-3 में हुई नए चेहरों की एंट्री

बता दें कि आश्रम-3 में कई नए चेहरों की एंट्री हुई है। इस सीजन में ईशा गुप्ता ने भी एंट्री मारी है जिन्होंने बाबा निराला उर्फ बॉबी देओल के साथ कई हॉट सीन्स दिए हैं। वहीं पम्मी आपको पूरे सीजन में भागती दिखने वाली है। हालांकि इस सीजन में भी बाबा निराला की गिरफ्तारी नहीं हो पाएगी। फैंस सीरीज का अंत देखने के लिए काफी एक्साइटेड है। मेकर्स ने इसी एक्साइटमेंट को बरकरार रखते हुए  आश्रम-4 की भी घोषणा कर दी है जो अगले साल रिलीज की जाएगी।