newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Dunki vs Salaar Advance Booking: रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग में ”डंकी” को पछाड़ दिखा ”सालार” का जलवा, कौन मारेगा बाजी? पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Dunki vs Salaar Advance Booking: शाहरुख खान एक बार फिर अपनी फिल्म डंकी से बॉक्स ऑफिस का मौसम बदलने के लिए कमर कस चुके हैं तो वहीं प्रभास की पिछली कुछ फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो पाई ऐसे में उन्हें ”सालार: पार्ट 1- सीजफायर” से काफी उम्मीदे हैं। ”डंकी” और ”सालार” को लेकर फैंस का एक्साइटमेंट भी सातवें आसमान पर है।

नई दिल्ली। क्रिसमस वीक में इस साल का सबसे बड़ा बॉक्स ऑफिस क्लैश होने जा रहा है। 21 दिसंबर को जहां सुपरस्टार शाहरुख़ खान इस साल अपनी तीसरी फिल्म ”डंकी” लेकर आ रहे हैं तो वहीं इसकी रिलीज के ठीक एक दिन बाद 22 दिसंबर को प्रभास की ”सालार” सिनेमाघरों में दस्तक देगी। बता दें जहां ”पठान” और ”जवान” से बॉक्स ऑफिस पर भूचाल लाने वाले शाहरुख खान एक बार फिर अपनी फिल्म डंकी से बॉक्स ऑफिस का मौसम बदलने के लिए कमर कस चुके हैं तो वहीं प्रभास की पिछली कुछ फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो पाई ऐसे में उन्हें ”सालार: पार्ट 1- सीजफायर” से काफी उम्मीदे हैं। ”डंकी” और ”सालार” को लेकर फैंस का एक्साइटमेंट भी सातवें आसमान पर है। दोनों ही फिल्मों की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। एडवांस बुकिंग की इस रेस में फिलाहल प्रभास शाहरुख़ खान से आगे हैं। तो आइए जानते हैं ”डंकी” और ”सालार” की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट।


तगड़ी है ”सालार” की एडवांस बुकिंग

प्रभास औऱ श्रुति हसन की फिल्म सालार – सीजफायर पार्ट 1 एडवांस बुकिंग के मामले में डंकी से आगे है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म की 73230 टिकटें बिक चुकी हैं। इस तरह फिल्म ने अपनी एडवांस बुकिंग से 1.48 करोड़ की कमाई कर ली है। रिपोर्ट में ये कहा गया है कि इनमें ब्लॉक सीट्स शामिल नहीं है और ये रियल टाइम डाटा नहीं है।

  • तेलगु: 46198 टिकट, 1 करोड़ 07 लाख 04 हजार 345 रूपये
  • मलयालम: 23521 टिकट, 34 लाख 93 हजार 937 रूपये
  • तमिल: 1527 टिकट, 28 हजार 750 रूपये
  • हिंदी: 1849 टिकट, 3 लाख 76 हजार 098 रूपये

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

”डंकी” की एडवांस बुकिंग

शाहरुख़ खान की मच अवेटेड फिल्म डंकी एडवांस बुकिंग के मामले में सालार से थोड़ी पीछे चल रही है। लेकिन भले एडवांस बुकिंग के मामले में ये फिल्म पीछे हो लेकिन शाहरुख़ की पिछली दो फिल्मों ”पठान” और ”जवान” के रिकॉर्ड्स को देखते हुए इससे उम्मीदे काफी है कि ये बॉक्स ऑफिस पर मोटी कमाई करेगी। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक राजकुमार हिरानी निर्देशित फिल्म ”डंकी” की अब तक 33770 टिकटें बिक चुकी हैं। इस हिसाब से डंकी ने एडवांस बुकिंग से अभी तक 1.24 करोड़ का कलेक्शन किया है।