newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: भोजपुरी एक्टर निकला चोर, फिल्म निर्माता के साथ मिलकर करता था चोरी

Delhi: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने भोजपुरी फिल्मों (Bhojpuri Actor) में काम करने वाले एक्टर और फिल्म निर्माता को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक ये दोनों गाड़ी चोरी करते थे और लोगों को नकली नोट थमाकर उनसे ठगी करते थे।

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने भोजपुरी फिल्मों (Bhojpuri Actor) में काम करने वाले एक्टर और फिल्म निर्माता को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक ये दोनों गाड़ी चोरी करते थे और लोगों को नकली नोट थमाकर उनसे ठगी करते थे। पुलिस ने उनके पास से 50 हजार रुपये की फेक करंसी और 2 बाइक भी बरामद की हैं। ये कामयाबी दक्षिण पूर्वी दिल्ली के एन्टी थेफ्ट स्कॉवाड (AATS) की टीम को मिली है।

100rs fake currency

मामला दिल्ली के साउथ ईस्ट जिले का है। जहां एन्टी थेफ्ट स्कॉवाड की टीम को इन चोरों के बारे में गुप्त जानकारी मिली थी। उसी के आधार पर आरोपियों की धर पकड़ की गई। जिसके बाद आरोपियों के पास से पुलिस ने 50 लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए। ये वो नोट है जिससे बच्चे खेलते हैं।

इन आरोपियों की पहचान राज सिंह उर्फ मोहम्मद शाहिद और सेयद हुसैन के रुप में की गई है। पुलिस ने इन दोनों को न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी मार्केट के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से चोरी की एक स्कूटी बरामद हुई, जो जामिया इलाके से चोरी की गई थी। जानकारी के मुताबिक आरोपी एक काले रंग की स्कूटी पर जा रहे थे। जिन्हें पुलिस कागजात चैक करने के लिए रोका था।

स्कूटी चालक के पास कागजात न होने की वजह से एक दूसरे को देखने लगे। पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी। जिसके बाद पता चला कि एक आरोपी फिल्म स्टूडियो चला रहा था जिसका नाम साहिल सैनी फिल्म प्रोडक्शन हाउस था।