newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shreya Ghoshal B’Day: 38 की हुईं अपनी आवाज से मंत्रमुग्ध कर देने वाली सिंगर श्रेया घोषाल, जानिए उनसे जुड़ी कुछ खास बातें

Shreya Ghoshal B’Day: सोशल मीडिया पर श्रेया की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहती हैं। वो अक्सर अपनी और अपने पति के साथ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।

नई दिल्ली। कई नेशनल अवॉर्ड्स और फिल्म फेयर अवॉर्ड जीतने वाली सिंगर श्रेया घोषाल आज अपना 38वा जन्मदिन मना रही हैं। अपनी मधुर आवाज से लोगों को मंत्रमुग्ध कर देने वाली श्रेया की न केवल आवाज अच्छी है, बल्कि वो बेहद खूबसूरत भी हैं। सोशल मीडिया पर श्रेया की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहती हैं। वो अक्सर अपनी और अपने पति के साथ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री को अपनी सुरीली आवाज से सजाने वाली श्रेया का जन्म 12 मार्च, 1984 को बेहरामपुर के मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल में हुआ था। 4 साल की उम्र से श्रेया ने संगीत सीखना शुरू कर दिया था। बचपन से ही वो प्लेबैक सिंगर बनने के सपने देखा करती थीं। 16 साल की उम्र में श्रेया सिंगिंग रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा’ के लिए चुनीं गईं। इस मंच ने उनके जीवन की दिशा बदल दी। वो इस शो की विनर तो बनीं ही, साथ ही फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली की नजरों में भी आ गईं। कहा जाता है कि जब संजय लीला भंसाली की मां ने ‘सा रे गा मा पा’ में श्रेया को पहली बार देखा तो उनसे काफी प्रभावित हो गईं। इसके बाद संजय ने उन्हें अपनी फिल्म ‘देवदास'(2002) में गाने का मौका दिया।

इस फिल्म के गाने ‘डोला रे डोला’ गाने के लिए उन्हें ‘नेशनल फिल्म अवॉर्ड’ भी मिला था। इसके अलावा वो बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर के ‘फिल्म फेयर’, ‘आरडी बर्मन न्यू म्यूजिक टैलेंट फिल्म फेयर अवॉर्ड’ के लिए भी चुनीं गईं। बॉलीवुड इंडस्ट्री में अब तक 4 नेशनल अवॉर्ड्स, और 6 फिल्म फेयर अवॉर्ड अपने नाम कर चुकीं श्रेया ने अपने लंबे सिंगिग करियर में कई खूबसूरत गाने गाए हैं, जिनमें ‘जादू है नशा है’, ‘बरसो रे’, ‘तेरी ओर’, ‘पियु बोले’, जैसे कई सुपरहिट गीत शामिल हैं।

दिवंगत गायिका लता मंगेशकर को अपनी प्रेरणा मानने वालीं श्रेया घोषाल ने हिंदी के अलावा बंगाली, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मराठी और भोजपुरी भाषा में भी गाने गाए हैं। उनकी निजी जिंदगी की बात करें, तो लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद उन्होंने अपने बचपन के दोस्त ‘शिलादित्य मुखोपाध्याय’ से साल 2015 में  गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी।

उन दोनों का एक साल का बेटा भी है, जिसका नाम ‘देवयान मुखोपाध्याय’ है। अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर पिछले साल वो काफी सुर्खियों में रहीं थीं। सोशल मीडिया अकाउंट से उन्होंने अपने बेबी बंप की तस्वीरें भी शेयर की थीं।