newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

लानत है ऐसी जिंदगी पर…आखिर क्यों अपनी जिंदगी को कोस रही हैं अंजना सिंह

Bhojpuri actress Anjana Singh made a funny reel with her friend: ये बात के सभी जानते हैं कि अंजना सिंह सोशल मीडिया पर रील्स की क्वीन हैं। वो अपनी जिंदगी से जुड़ी हर चीज को फैंस के साथ शेयर करती है लेकिन इन दिनों एक्ट्रेस पर कॉमेडी का बुखार चढ़ा है। वो अब सोशल मीडिया पर अपना हिडेन टैलेंट दिखा रही है

नई दिल्ली। भोजपुरी जगत की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस की बात की जाए तो अंजना सिंह का नाम लिस्ट में पहले आता है। एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर 2.4 मिलियन लोग फॉलो करते हैं और प्यार लुटाते हैं लेकिन इतना प्यार पाने के बाद भी अंजना सिंह अपनी जिंदगी को कोस रही है। एक्ट्रेस ने खुद अपना दुखड़ा सोशल मीडिया पर गाया है और उसके पीछे की वजह भी बताई है। तो चलिए जानते हैं अंजना सिंह ने ऐसी बात क्यों कही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANJANA SINGH (@anjana_singh_)


दोस्त के साथ अंजना की मस्ती

ये बात के सभी जानते हैं कि अंजना सिंह सोशल मीडिया पर रील्स की क्वीन हैं। वो अपनी जिंदगी से जुड़ी हर चीज को फैंस के साथ शेयर करती है लेकिन इन दिनों एक्ट्रेस पर कॉमेडी का बुखार चढ़ा है। वो अब सोशल मीडिया पर अपना हिडेन टैलेंट दिखा रही है। एक्ट्रेस ने अपने दोस्त के साथ मिलकर एक फनी रील बनाई है,जिसमें वो अपनी जिंदगी को लानत बता रही हैं। दरअसल एक्ट्रेस का दोस्त कहता है कि दो बातें ऐसी बोलों जिससे 1 से मैं खुश हो जाऊं और दूसरी से गुस्सा। इस पर अंजना कहती हैं- तुम मेरी जिदंगी हो…और ऐसी जिंदगी पर लानत हैं।

 

यूजर्स को पसंद आया मजाक

एक्ट्रेस की रील फैंस को खूब पसंद आ रही हैं। यूजर्स लाफिंग इमोजी पोस्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- बात को बिल्कुल सही कहा आपने। एक दूसरे ने लिखा- बस यही लाइन मैं अपने दोस्त को चिपकाना चाहता हूं। बता दें कि वीडियो में दिख रहे शख्स मनोज दिख टाइगर हैं, जो पेशे से एक्टर हैं और अंजना के साथ कई फिल्मों में दिख चुके हैं। दोनों को अक्सर सोशल मीडिया पर फनी रील्स डालते देखा गया है। काम की बात करें तो अंजना की फिल्म हर घर की एक ही कहानी ने जीआरपी में अच्छी रेटिंग दर्ज की है।