newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bhuj Trailer Out: फिल्म ‘भुज’ का ट्रेलर रिलीज, भारत-पाकिस्तान के युद्ध पर आधारित है फिल्म

Bhuj Trailer Out: फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ (Bhuj: The Pride Of India) का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का ट्रेलर ट्रेलर हाई वोल्‍टेज ऐक्‍शन और थ्रिल सभी से भरपूर है। बता दें, इस फिल्म आईएएफ स्‍वाड्रन विजय कार्णिक की कहानी दिखाई गई है। इस फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn) स्‍वाड्रन विजय कार्णिक की भूमिका में नजर आएंगे।

नई दिल्ली।1971 में भारत-पाकिस्‍तान के बीच हुए युद्ध पर आधारित फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ (Bhuj: The Pride Of India) का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का ट्रेलर हाई वोल्‍टेज ऐक्‍शन और थ्रिल सभी से भरपूर है। बता दें, इस फिल्म आईएएफ स्‍वाड्रन विजय कार्णिक की कहानी दिखाई गई है। फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn) स्‍वाड्रन विजय कार्णिक की भूमिका में नजर आएंगे।

यहां देखे फिल्म का ट्रेलर

एक्‍शन ड्रामा से भरपूर इस फिल्म के ट्रेलर में संजय दत्त (Sanjay Dutt), सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha), नोरा फतेही (Nora Fatehi), एमी व‍िर्क का इंटेंस लुक देखा जा सकता है। डायरेक्‍टर अभिषेक दुधैया के निर्देश में बन रही इस फिल्म को स्‍वतंत्रता दिवस से पहले 13 अगस्त को डिज्‍नीप्‍लस हॉटस्‍टार वीआईपी पर रिलीज किया जाएगा।

फिल्म में ये सितारे आएंगे नजर

1971 में भारत-पाकिस्‍तान के बीच हुए युद्ध पर आधारित इस फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ (Bhuj: The Pride Of India) में कई स्टार्स नजर आने वाले हैं। फिल्म में संजय, सोनाक्षी, नोरा और एमी मुख्य भुमिका निभाते नजर आएंगे तो वहीं इसके अलावा शरद केलकर, प्रण‍िता सुभाष, इहाना ढ‍िल्लों भी दिखाई देंगे।