newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

जन्मदिन स्पेशल : जेनेलिया डिसूजा हुईं 33 साल की, रितेश संग ऐसे शुरू हुई लव स्टोरी

आज बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत और बबली एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा देशमुख का जन्मदिन है। आज वो 33 साल की हो गई हैं। एक्ट्रेस ने ‘तुझे मेरी कसम’ मूवी से डेब्यू किया था।

नई दिल्ली। आज बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत और बबली एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा देशमुख का जन्मदिन है। आज वो 33 साल की हो गई हैं। एक्ट्रेस ने ‘तुझे मेरी कसम’ मूवी से डेब्यू किया था। उनका जन्म 5 अगस्त, 1987 को मुंबई में हुआ था।

Genelia D'Souza

जेनेलिया और रितेश लव स्टोरी के बारे में कम लोग ही जानते होंगे कि रितेश की फैमिली इस शादी के खिलाफ थे। लेकिन दोनों ने घरवालों को किसी तरह से इस रिश्ते के लिए मनाया। आज हम आपको जे​नेलिया के जन्मदिन के मौके पर उनकी दिलचस्प लव स्टोरी के बारे में बताएंगे।

रितेश और जेनेलिया की पहली मुलाकात

रितेश देशमुख और जेनेलिया की पहली मुलाकात हैदराबाद में फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ के टेस्ट शूट के दौरान हुई। जब पहली बार जेनेलिया ने रितेश को एयरपोर्ट पर देखा था तो उन्होंने रितेश को देखते ही नजरअंदाज कर दिया था। दरअसल, जेनेलिया को पता था कि रितेश विलासराव देशमुख महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के बेटे हैं। तो उन्हें लगा कि वह एक अमीर घर के बिगड़े हुए लड़के होंगे। लेकिन उन्हें देखते ही रितेश उन्हें अपना दिल दे बैठे थे।

ritesh deshmukh and genelia d'souza

इसके बाद फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ के सेट पर जब दोनों के बीच दोस्ती हो गई। वहीं जब हैदराबाद में शूटिंग खत्म होने के बाद रितेश और जेनेलिया अगल हुए तो रितेश उन्हें काफी मिस कर रहे थे। ये वही टाइम था जब दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई। ‘तुझे मेरी कसम’ के बाद दोनों ने एक बार फिर फिल्म ‘मस्ती’ में साथ काम किया। लेकिन रितेश और जेनेलिया ने कभी भी अपने रिश्तो को ओपेन नहीं किया था।

3 फरवरी, 2012 में की शादी

3 फरवरी, 2012 को शादी कर ली। उनकी शादी दो रीतिरिवाज से हुई। पहले उनकी क्रिश्चियन वेडिंग हुई फिर महाराष्ट्रियन। जेनेलिया क्रिश्चियन परिवार से हैं इसलिए पहले चर्च में शादी हुई। दूसरी बार महाराष्ट्रियन रीति रिवाज के साथ दोनों ने सात फेरे लिए ​गए।

ritesh deshmukh and genelia d'souza

जेनेलिया की फिल्में

जेनेलिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने ‘तुझे मेरी कसम’, ‘जाने तू या जाने ना’, ‘चांस पे डांस’, ‘फोर्स’ और ‘तेरे नाल लव हो गया’, ‘मस्ती’ सहित कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। हिंदी के अलावा जेनेलिया ने तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और मराठी फिल्मों में भी काम किया है।